Home » उत्तर प्रदेश » फिरोजाबाद » फ़िरोज़ाबाद मे मुठभेड़ मे पैर मे गोली लगने पर लूटेरा गिरफ्तार

फ़िरोज़ाबाद मे मुठभेड़ मे पैर मे गोली लगने पर लूटेरा गिरफ्तार

Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

फ़िरोज़ाबाद : (Crime) प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कल फ़िरोज़ाबाद के जैननगर  में पुलिस चेकिंग के दौरान लूटेरे पता चलने पर पुलिस ने मोटरसाइकिल पर युवक को आता देख पुलिस ने उस मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया पुलिस को देख युवक ने तमंचा से फायरिंग करना शुरू कर दिया , और भागने का प्रयास लगा गोली चलते ही पुलिस कर्मी सजग हो गए पुलिस की जवाबी मे गोली लगने से लूटेरा मोटरसाइकिल असंतुलन बिगड़ने से लूटेरा गिरा और घायल हो गया।

पुलिस ने लुटेररे को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया अभियुक्त के  पास एक बैग मिला जिसमें 11 मोबाइल,1तमंचा 325 बोर,2खोखा कारतूस, 3 जिन्दा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुए है ।  पूछताछ करने करने पर उसने अपना नाम फैज़ान पुत्र सलीम थाना रसूलपुर बताया है। पकडे गए लूटेरे ने 3 फ़रवरी को फ़िरोज़ाबाद महोत्सव देखने जा रहे शुभांशु शर्मा का मोबाइल लूटा था लूट की रिपोर्ट थाने मे दर्ज़ कराई थी । मोबाइल की ढूंढने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले सीसीटीवी  चेक करने पर लुटेरे की पहचान हुई ।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स