बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
जनपद बागपत में कावड़ियों का आना शुरू हो चुका है। इसी क्रम में मंगलवार को गुफा मंदिर के निकट स्थित शिव बाबा कावड़ सेवा समिति स्वतंत्र नगर नरेला दिल्ली के कावड़ शिविर में नाहरी गांव के दीपक दहिया ने अल्प विश्राम किया। उनके साथ आये भोलों ने बताया कि दीपक दहिया सोनीपत के नाहरी गांव के रहने वाले है।
दीपक के पिता महेन्द्र सिंह दिल्ली पुलिस से रिटायर है। दीपक के पिता को हार्ट अटैक आया था और उनका ईलाज नरेला के सुशीला अस्पताल में चल रहा था। दीपक ने उस समय भगवान शिव से पिता पर आये इस संकट को दूर करने के लिए प्रार्थना की और कहा कि पिता के ठीक होने पर वह हरिद्वार से गंगा जल लेकर आयेगा और वो भी हरिद्वार से अपने नाहरी के शिव मंदिर तक लेट-लेट कर।
दीपक दहिया के पिता को जैसे ही अस्पताल से छुट्टी मिली वह तुरंत हरिद्वार के लिए निकल गया। दीपक दहिया ने 25 जून 2025 को हरिद्वार में हर के पौढी से गंगाजल लिया और वहीं से लेट-लेट कर मंगलवार 15 जुलाई को बागपत पहुंचा। बागपत में दीपक दहिया के जज्बे को पितृभक्ति को जमकर सराहना मिली। बागपत के लोगो ने कहा कि नाहरी गांव के इस लाल ने अपने कुल को गौरवान्वित किया है।
बागपत के लोगो ने समाज को दीपक दहिया की पितृभक्ति से प्रेरणा लेने की बात कही और कहा कि हर घर में दीपक दहिया जैसा बेटा होना चाहिए। इस अवसर पर प्रसादे, जगवीर, राजेश अंतिल जनकपुरी, कृष्ण, राकेश, सुंडा पंडित, राजसिंह राणा प्रधान, कर्मवीर मलिक, देवेन्द्र, महामहिम राष्ट्रपति और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, डॉ नरेन्द्र, प्रमोद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
