क्राइम रिपोर्टर, सचिन सिंह चौहान | आगरा
आगरा: सोमवार शाम को दिल्ली में लाल किले के पास कार में तेज धमाका हुआ। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद आगरा में अलर्ट किया गया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाजारों में भी पुलिस गश्त तेज कर दी गई है। ताजगंज एरिया में होटलों में चेकिंग की जा रही है। पुलिस और खुफिया विभाग की टीमें चेकिंग कर रही हैं। ताजमहल के आसपास और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूरे शहर में वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ताजमहल के पास हर आने-जाने वाले की बारीकी से जांच कर रहे हैं। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
बम डिस्पोज़ल स्क्वायड से चेकिंग
आगरा कैंट और आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह से ही पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीमें जांच में जुटी रहीं । डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोज़ल स्क्वायड की मदद से प्लेटफॉर्म, ट्रेनों और वेटिंग हॉल में रखे बैगों की तलाशी ली जा रही है। यात्रियों के सामान की चेकिंग के साथ ही स्टेशन परिसर में खड़ी गाड़ियों को भी जांच के दायरे में लिया गया है। सुरक्षा कर्मियों को हर संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।सरकुलेटिंग एरिया, पार्किंग में चेकिंग की जा रही है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही
संदिग्ध वस्तु की दें सूचना
जिलेवासियों से अपील है कि वह अलर्ट रहें। कहीं भी संदिग्ध वस्तु नजर आए तो उसे न छुएं। तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम के साथ ही नजदीकी थाने में या फिर आसपास तैनात पुलिसकर्मियों को दें। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। आपसी भाईचारा बनाए रखें। इंटरनेट मीडिया पर भी आपत्तिजनक फोटो, वीडियो या पोस्ट को शेयर न करें। जिलेभर में पुलिस अलर्ट है। दीपक कुमार, पुलिस आयुक्त




