Janta Now
देशधर्मराज्य

चांद का दीदार कर मांगी पति की लंबी उम्र की दुआ

जालौन : बीते कल देश भर में करवा चौथ का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया गया । इस व्रत में सुहागन महिला है निर्जला व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है। इस दिन सुहागन महिला है पूरे दिन व्रत रखती हैं और शाम को चांद का दीदार करके उसे अर्क देकर करवा चौथ की कथा सुनकर अपना व्रत खोलती है।


करवा चौथ के चलते सुबह से ही बाजार में भीड़ देखने को मिली सुहागिन महिलाएं पूजा के लिए सामग्री की खरीदी करते हुए दिखाई दी । महिलाए इस अवसर पर नए वस्त्र चूड़ी और अन्य सिंगार का सामान खरीदती हुई दिखाई दी इसकी चलते बाजार में रौनक दिखाई दी । मिठाई की दुकान पर भी महिलाएं खरीदी करती हुई दिखाई दे रही थी। पूरा दिन व्रत रखने के बाद महिलाओं में शाम को अपने पति की आरती उतार कर और जल ग्रहण कर चांद को देखकर जल ग्रहण किया और मिठाई खाई करवा माता की पूजा कर अपने व्रत को पूर्ण किया। इस त्यौहार का संस्कृत भी बहुत महत्व है। यह व्रत पत्नी के पति के प्रति त्याग और निष्ठा को दर्शाता है साथ ही पारिवारिक और पति-पत्नी के बंधनों को मजबूत करता है।

Related posts

Jawahar Navodaya Vidyalaya Exam Date  2025 | नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु चयन परीक्षा 18 जनवरी को होगा

आगरा : यातायात माह शुरु, पुलिस पढ़ाएगी यातायात के नियमों का पाठ

डियूटी से गायब लापरवाह शिक्षामित्र पर अभी तक नही हुई कोई कार्रवाई

12 को लगेगा रोजगार मेला , हजारों युवाओं को मिलेगी नौकरियां | बस्ती न्यूज

रामरहीम इन्सा ने किया इंसानियत को गौरवान्वित

jantanow

आगरा: कार से आया और पालीवाल पार्क की रेलिंग से फंदा लगाया और लटक गया युवक