Janta Now
Health-Fitnessउत्तर प्रदेशबस्तीसरकारी योजना

दिव्यांगजन सशक्तीकरण पुरस्कार हेतु आवेदन प्राप्ति की तिथि 15 जुलाई निर्धारित

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

बस्ती – वित्तीय वर्ष 2024-25 में विश्व दिव्यांग दिवस 03 दिसम्बर के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं को विभिन्न श्रेणी के राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाना है। उक्त जानकारी देते हुए प्र0 जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय ने बताया है कि पुरस्कार हेतु आवेदन प्राप्ति की तिथि 15 जुलाई 2024 निर्धारित है। उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन वेबसाइट कपेंइपसपजलंििंपतेण्हवअण्पद से प्राप्त किये जा सकते है।

उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली 2017 के अन्तर्गत पुरस्कार हेतु श्रेणी-दक्ष दिव्यांग कर्मचारी स्वनियोजित दिव्यांगजन, दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेन्सी, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था, प्रेरणा श्रोत, दिव्यांग के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास, दिव्यांगजन हेतु ‘‘बाधामुक्त वातावरण’’ के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले ‘‘सर्वश्रेष्ठ जिला’’, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग व्यस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक/बालिका, सर्वश्रेष्ठ ब्रेलप्रेस, दिव्यांगजन के लिए सर्वाेत्तम अनुकूल वेबसाइट, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ियों तथा दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के लिए है।

उन्होने बताया कि निर्धारित श्रेणी के पुरस्कार से सम्बन्धित अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र भर कर 02 प्रति कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन बस्ती कक्ष संख्या 11 में दिनांक 07 जुलाई, 2024 की सांय 4ः00 बजे तक प्राप्त करा सकते है।

Related posts

मेरठ फैशन नाईट- 2022 में प्रतिभाओं ने खूब बिखेरा जलवा

jantanow

National Youth Festival 2024 | राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024 में शामिल होंगे बागपत के दो होनहार युवा

Baghpat

Baghpat: शिव बाबा कॉवड़ सेवा समिति के 19 वें विशाल कावड़ शिविर का हुआ शुभारम्भ

जूते कि फेरी लगाने वाला दे रहा मानसिक रोगी को नशीला पदार्थ ,पत्रकार ने रोका तो दी जान से मारने कि धमकी

jantanow

लॉयन दीपक गोयल विश्व दृष्टि दिवस पर लोगों को कर रहे जागरूक

फ़िरोज़ाबाद : घर में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका, चार लोगों की हुई मौत, कई लोगों की फंसे होने की आशंका 

Leave a Comment