Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » सभी समुदाय में आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी फैलाएं और जागरूकता बढ़ाएं

सभी समुदाय में आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी फैलाएं और जागरूकता बढ़ाएं

Picture of ( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

बस्ती – भूकंप और अग्नि सुरक्षा पर जिला स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन इन्सिडेन्ट कमाण्डर, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) प्रतिपाल चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न हुआ। उन्होने आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन को निर्देश दिया कि मॉक एक्सरसाइज का संचालन नियमित रूप से किया जाए, ताकि जनता को किसी भी आपदा के समय बचाव के तरीकों के प्रति जागरूक किया जा सके। इसके साथ ही शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई साहित्यिक सामग्री का वितरण भी किया गया।

उन्होने कहा कि प्रशिक्षण व विभिन्न आपदा प्रबंधन कार्यक्रमों में भाग लें और प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण लें, अपने समुदाय में आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी फैलाएं और जागरूकता बढ़ाएं, आपातकाल के लिए भोजन, पानी व प्राथमिक चिकित्सा सामग्री का भंडारण करें। इन तरीकों को अपनाकर, आप न केवल अपनी बल्कि दूसरों की सुरक्षा में भी मदद कर सकते हैं।

उन्होने कहा कि भूकंप के समय खुद को मजबूत दीवारों, दरवाजों के पास या टेबल के नीचे छुपाएं, जब तक जरूरी न हो, फोन का उपयोग सीमित रखें ताकि आपातकालीन सेवाएं कार्य कर सकें तथा भूकंप के दौरान घर के अंदर रहना अधिक सुरक्षित होता है; बाहर जाने से गिरती चीजें चोट पहुंचा सकती हैं। उन्होने बताया कि घर में अग्निशामक उपकरण और धूम्रपान अलार्म लगवाएं और उनका नियमित परीक्षण करें तथा अपने परिवार के साथ मिलकर एक निकासी योजना बनाएं और उसे नियमित रूप से अभ्यास करें। यदि आग लगे तो तुरंत 101 पर कॉल करें और सुरक्षित स्थान पर जाएं।

मॉक एक्सरसाइज के दौरान आपदा विशेषज्ञ, पुलिस, अग्नि शमन, चिकित्सा विभाग एवं अन्य विभागों ने भूकंप और अग्नि आपदा के समय बचाव के तरीकों और आवश्यक सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी जनमानस को प्रदान की। इस दौरान पांच मराठा लाइट इन्फेन्ट्री, अयोध्या कैन्ट के नायब सूबेदार, केलास वावधाने और उनकी टीम तथा इन्सिडेन्ट रिस्पांस टीम के सभी विभागों और उनके प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स