Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » जिला न्यायाधीश ,डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

जिला न्यायाधीश ,डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

जिला कारागार बस्ती
Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

बस्ती – जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना, जिलाधिकारी (DM) रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में स्थापित किशोर बैरक का मुआयना किया गया तत्पश्चात महिला बैरक, चिकित्सालय एवं पाकसाला का भी निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पाकसाला व चिकित्सालय साफ सुथरा पाया गया। उन्होने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से पूछताछ किया तथा कहा कि किसी को कोई समस्या है, तो मरीजों द्वारा बताया गया कि कोई समस्या नही है और भर्ती मरीजों को दवाइयां समय से दे दी जाती है।

जिला कारागार बस्ती

निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष राय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव अमित मिश्रा, अधीक्षिका जिला कारागार अंकेच्छिता श्रीवास्तव, जेलर, डिप्टी जेलर एवं जेल के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स