Janta Now
उत्तर प्रदेशजिलादेशबागपतराज्य

बागपत के जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने किया सारथी की रसोई में श्रमदान

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत के बड़ौत नगर में हर महीने की पहली तारीख को लगने वाली सारथी की रसोई में इस बार जनपद बागपत के जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और श्रमदान किया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने फीता काटकर विधिवत रूप से सारथी की रसोई का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी बागपत ने मात्र 5 रूपये में गरीब लोगों को भरपेट भोजन कराये जाने के लिये सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन वंदना गुप्ता और उनकी समस्त टीम की प्रशंसा की। जिलाधिकारी बागपत ने कहा कि सारथी वेलफेयर फाउंडेशन ने अपने समाजसेवी कार्यो से जनपद बागपत को गौरवान्वित किया है।

सारथी की रसोई
सारथी की रसोई में सब्जी, पूरी, हलवा व रायता का किया गया वितरण, जिलाधिकारी बागपत ने सारथी के कार्यो को सराहा

सारथी वेलफेयर फाउंड़ेशन की ओर से जिलाधिकारी बागपत को गुलदस्ता व पौधा भेंट कर, पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को वंदना गुप्ता से प्रेरणा लेनी चाहिए और जनहित के कार्यो में बढ-़चढ़कर भाग लेना चाहिए। सारथी की बीसवीं रसोई में कड़ी धूप होने के बाबजूद हजारों लोगों ने भोजन ग्रहण किया। इस बार सारथी की रसोई में सब्जी, पूरी, हलवा व रायता वितरित किया गया।

सारथी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संचालित सारथी की रसोई में मात्र 5 रूपये में कराया गया गरीब लोगों को भरपेट भोजन

सारथी की रसोई के सफल आयोजन के लिए वंदना गुप्ता ने सारथी की रसोई में सहयोग करने वाले समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी अनिल अरोड़ा, मीता अरोड़ा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विनोद गोयल, मेघा मित्तल, अमित जैन, शिवानी जैन, अमित वर्मा, पूजा वर्मा, ममता अरोडा, मीनाक्षी शर्मा, हेमचन्द जैन बाबली, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, सम्यंक जैन, सचिन खोखर, आदित्य भारद्वाज, अंकुज खोखर, दीपांशु वर्मा, सत्यम जैन, सुनील सैनी, आलोक शास्त्री, अमित योगी, विकास गुप्ता, गीता राणा, सीमा तोमर, किरण, रेनू शर्मा, संजय गुप्ता, डाक्टर पंकज, विशाल मित्तल सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related posts

बागपत जिले में मनाया गया भगवान शांतिनाथ का निर्वाण महोत्सव

jantanow

टूंडला नगर में अतिक्रमण का चाबुक चला दुकानदारों में हड़कंप

बीईओं प्रभात श्रीवास्तव की मिलीभगत से चोरी से कटे पेड़ मामले में 15 दिन बाद भी नही हुई कोई कार्रवाई

jantanow

मतदान के दिन 25 मई को सभी मतदेय स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा- जिलाधिकारी

jantanow

टूण्डला पुलिस व एसओजी टीम ने सवा करोड़ की शराब पकड़ी, खाने के तेल के साथ ले जा रहे थे शराब,1200 पेटी बरामद

जल जीवन मिशन कार्यक्रम में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी – मण्डलायुक्त