टूण्डला : जनपद के जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Centre) एवं मंदावली गौशाला सहित रुधऊ ग्राम मुस्तकिल सहित निरीक्षण किया गया । जिले में औद्योगिक विकास को गति देने हेतु आज जिलाधिकारी महोदय के द्वारा गांव रुधउ मुस्तक़िल में औद्योगिक विकास के लिए भूमिका चिन्नाकन करने हेतु नरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में 100 बीघा जमीन औद्योगिक विकास के लिए देने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा जिससे टूंडला के इस अब विकसित क्षेत्र में विकास को पंख लगेंगे।