Home » Other » सरकारी योजना » जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न

जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न

Picture of ( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

रिर्पोट,दिलीप कुमार

बस्ती – जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। बैठक में उन्होने पाया कि वर्तमान में 1897 सैम बच्चे चिन्हित किये गये है, जिसमें 1847 बच्चे सामुदायिक प्रबंधन के पाये गये है, जिसमें 1224 बच्चों को दवा उपलब्ध करायी गयी है। इसके अतिरिक्त 50 बच्चें संदर्भन हेतु चिन्हित हुए है, जिसके सापेक्ष 11 बच्चों का संदर्भन हुआ है। उन्होने कहा कि ई-कवच पोर्टल पर सैम बच्चों की समय से फीडिंग करायी जाय।

वजन मशीन, स्टेडियों मीटर, इन्फेन्टो मीटर के संबंध में उन्होने निर्देशित किया कि आपूर्तिकर्ता फर्म से संबंधित अधिकारीगण सम्पर्क कर मशीनों को सही कराने एवं बदलने की कार्यवाही करें। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पोषण टैªकर एप पर माह अगस्त में मेजरिंग 99.42 प्रतिशत एवं होम विजिट 97.75 प्रतिशत आनलाइन फीडिंग आगनबाड़ी केन्द्रों पर की गयी है।

बैठक में पोषण प्रबन्धन, संभव अभियान, पोषण पुनर्वास केन्द्र, बाल विकास परियोजना कार्यालय भवन निर्माण, आगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, आगनबाड़ी कायाकल्प, अन्नपूरक आहार, हॉट कुक मिल योजना, पोषण टैªकर, आधार/मोबाइल सत्यापन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। बैठक में सीडीओ जयदेय सी.एस., मुख्य चिकित्साधिकारी आर.एस. दुबे, डीडीओ अजय कुमार, पीडी राजेश कुमार, बेसिक शिक्षाधिकारी अनूप तिवारी, समस्त बीडीओ व सीडीपीओ तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स