Home » जालौन » जिला » श्वेता चौधरी ने किया खामपुर लुहारी का नाम रोशन

श्वेता चौधरी ने किया खामपुर लुहारी का नाम रोशन

श्वेता चौधरी ने किया खामपुर लुहारी का नाम रोशन
Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

जनपद बागपत के खामपुर लुहारी गांव की बेटी श्वेता चौधरी का दिल्ली स्थित देश के प्रमुख सरकारी हास्पिटल ईएसआई में एमडी गायनेकोलॉजिस्ट के लिए चयन होने पर जनपद बागपत में खुशी की लहर है। श्वेता चौधरी ने एमबीबीएस की डिग्री दिल्ली के सफदरजंग हास्पिटल से प्राप्त की है। उनके पिता सतीश चौधरी राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता होने के साथ-साथ बागपत जिला पंचायत के पूर्व सदस्य रह चुके है और एक जाने-माने समाजसेवी है।

श्वेता चौधरी ने किया खामपुर लुहारी का नाम रोशन




खबर मिलने के बाद से ही श्वेता के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और लोग श्वेता का मुहं मीठा कराकर उनको इस कामयाबी की बधाई दे रहे हैं। श्वेता ने बताया कि उन्होंने जनता की सेवा के लिए इस प्रोफेशन को चुना है और पढ़ाई पूरी करने के उपरान्त वह लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायेंगी।




श्वेता ने अपनी समस्त उपलब्धियों को श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों व शुभचिंतको को दिया। उनके पिता सतीश चौधरी ने कहा कि उनकी बेटी की कामयाबी ने हर कदम पर उनको गौरवान्वित किया है ओर उनको अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर नाज है। श्वेता चौधरी की इस उपलब्धि पर उन्हें नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन सहित सैकड़ो लोगों ने बधाई दी है।



भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स