Home » क्राइम » Etah News: नाबालिग बहन ने प्रेमी संग मिलकर 13 वर्षीय भाई की हत्या

Etah News: नाबालिग बहन ने प्रेमी संग मिलकर 13 वर्षीय भाई की हत्या

Picture of jantaNow

jantaNow

क्राइम रिपोर्टर ,सचिन सिंह चौहान

एटा (उत्तर प्रदेश) Etah News एटा जिले के जलेसर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक नाबालिग बहन ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने 13 वर्षीय छोटे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना कैसे हुई?

पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात परिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे। मां अस्पताल में भर्ती बच्चे को देखने गई थीं और पिता खेत में सोने चले गए थे। घर पर सिर्फ भाई और बहन ही थे। इसी दौरान नाबालिग बेटी ने गांव के ही रहने वाले अपने प्रेमी विनय को घर बुला लिया।

रात के समय जब छोटा भाई बाथरूम जाने के लिए उठा, तो उसने बहन और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। विरोध करने पर बहन और उसके प्रेमी ने मिलकर उसे दबोच लिया और गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में दोनों ने शव को खाट पर लिटा दिया।

सुबह रोकर किया ड्रामा

हत्या के बाद आरोपी प्रेमी मौके से फरार हो गया। सुबह होते ही बहन चिल्ला-चिल्लाकर रोने लगी, जिससे गांव में भीड़ जुट गई। पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।

पोस्टमार्टम में खुला राज

पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। पहले तो बहन ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर आरोपी प्रेमी विनय को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

बहन का कबूलनामा

पुलिस पूछताछ में बहन ने बताया कि वह लंबे समय से विनय से प्यार करती थी। गांव में ही उसकी मुलाकात हुई और दोनों का संबंध गहराता चला गया। घटना वाली रात जब भाई ने उन्हें देख लिया और पिता को बताने की धमकी दी, तो गुस्से में उसने प्रेमी संग मिलकर उसकी हत्या कर दी।

उसने बताया कि पहले भाई की नब्ज चेक की, फिर शक होने पर दोबारा गला दबाकर यह सुनिश्चित किया कि उसकी मौत हो चुकी है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी बहन और उसके प्रेमी दोनों को हिरासत में ले लिया है। घटना से पूरे गां

व में सनसनी फैली हुई है।

 

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स