फिरोजाबाद: सिरसागंज थाना क्षेत्र के कस्बा में दो दिन पहले राकेश कुमार जैन कि दुकान आरके ज्वेलर्स एंड रतन केंद्र से एक बदमाश ने तमंचे के बल पर 50 हज़ार रूपये लूट लिए थे। लूट कि ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एसएसपी सौरभ दीक्षित जी के निर्देशन में टीम गठित की गई थी।

शनिवार शाम को पुलिस टीम को सूचना मिली की आरोपी मोहनलाल यादव नगला खंगर मार्ग पर खड़ा हुआ है। पुलिस टीम ने आरोपी की घेराबंदी की तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के पास से लूटी गई रकम और हथियार किया है। मामले की कार्यवाही की जा रही है।