Home » राज्य » Fuel price hike:ईंधन की प्रतिदिन बढ़ रही कीमतें : दिल्ली में टैक्सी मिनी ,बस और ऑटो चालक आज से हड़ताल पर

Fuel price hike:ईंधन की प्रतिदिन बढ़ रही कीमतें : दिल्ली में टैक्सी मिनी ,बस और ऑटो चालक आज से हड़ताल पर

Fuel price hike:ईंधन की प्रतिदिन बढ़ रही कीमतें : दिल्ली में टैक्सी मिनी ,बस और ऑटो चालक आज से हड़ताल पर
Picture of jantaNow

jantaNow

ईंधन की प्रतिदिन बढ़ रही कीमतें : दिल्ली में टैक्सी मिनी ,बस और ऑटो चालक आज से हड़ताल पर

नई दिल्ली : दिल्ली में टैक्सी ड्राइवर ,ऑटो चालक और मनी बस चालकों ने ईंधन की बढ़ती हुई कीमतों के खिलाफ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। उन्होंने आज से हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है जिसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्न ट्रैवल्स यूनियन  पैसेंजर वाहनों के किराये में बढ़ोतरी के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं साथ ही सीएनजी की कीमतों को कम किए जाने की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि अधिकतर संगठनों ने कहा है कि एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। लेकिन सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन दिल्ली ने कहा कि आज से "अनिश्चितकालीन" हड़ताल जारी रहेगी। दिल्ली सरकार के द्वारा समय बद्ध तरीके से किराया संशोधन विचार करने के लिए एक समिति के गठन करने की घोषणा किए जाने के बावजूद भी संगठनों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है ।

ड्राइवर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने क्या कहा ?

सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन दिल्ली के अध्यक्ष कमलजीत गिल ने कहा इंजन की कीमतों में कमी और किराए में संशोधन कर सरकार द्वारा हमारी मदद के लिये कोई ठोस कदम न उठाए जाने पर उन्हें सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।

दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि हम जानते हैं कि दिल्ली सरकार कोई समिति बना रही हैं । लेकिन हमें अपनी समस्याओं का समाधान चाहिए जो हमें होता हुआ नहीं दिख रहा।  हमारी मांग है कि सरकार सीएनजी पर ₹35 किलोग्राम की सब्सिडी मुहैया कराए। सीएनजी की कीमतों पर सब्सिडी की मांग को लेकर सैकड़ों ऑटो टैक्सी और क्या चालकों ने हाल ही में दिल्ली सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन किया था। सोनी ने कहा कि हम रोज घाटे में चल रहे हैं अब हम और ऑटो या कैब नहीं चला सकते क्योंकि दिन प्रतिदिन सीएनजी की कीमतें बढ़ रही हैं।

अगर आंकड़ों की बात की जाए तो दिल्ली शहर में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के पूरक के रूप में 90 हजार से अधिक ऑटो पंजीकृत हैं । और 80 हजार से अधिक टैक्सी पंजीकृत है।
jantaNow
Author: jantaNow

1 thought on “Fuel price hike:ईंधन की प्रतिदिन बढ़ रही कीमतें : दिल्ली में टैक्सी मिनी ,बस और ऑटो चालक आज से हड़ताल पर”

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

1 thought on “Fuel price hike:ईंधन की प्रतिदिन बढ़ रही कीमतें : दिल्ली में टैक्सी मिनी ,बस और ऑटो चालक आज से हड़ताल पर”

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स