Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » गौरीपुर जवाहरनगर के श्री हनुमान मंदिर में हुआ भंडारे का आयोजन

गौरीपुर जवाहरनगर के श्री हनुमान मंदिर में हुआ भंडारे का आयोजन

हनुमान मंदिर
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

गौरीपुर जवाहरनगर के सोनीपत रोड़ स्थित संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर राम लखन जानकी जी के पावन दरबार में 1 सप्ताह से परमार्थ के लिए चल रहे सवा लाख गायत्री का अनुष्ठान पूर्ण होने पर मंदिर परिसर में यज्ञ पूर्णाहूति के उपरान्त भंडारे का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम गुरू महाराज धर्मवीर भगत जी के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुआ। संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर राम लखन जानकी जी के पावन दरबार की ओर से रणवीर सिंह ने बताया कि अनुष्ठान के पूर्ण होने के अवसर पर सुप्रसिद्ध प्राचीन दादूपीठ आश्रम ग्वालीखेड़ा के महंत, शिक्षक व विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था।हनुमान मंदिर

बताया कि दादूपीठ आश्रम ग्वालीखेड़ा के महंत डॉ साधुराम स्वामी ने आचार्य रिषिराज शास्त्री, आचार्य सागर शास्त्री जिवाना जिवानी, आचार्य अभिषेक शास्त्री नरेला दिल्ली, आचार्य शिवम शास्त्री सलावा मेरठ वालों के साथ-साथ आश्रम के 125 विद्यार्थियों सहित इस धार्मिक कार्य में भाग लिया। सभी अतिथियों का गुरू महाराज धर्मवीर भगत जी द्वारा सम्मान किया गया और इस पुनीत कार्यक्रम में आने के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर डॉ संजीव आर्य, महामहिम राष्ट्रपति जी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, तेजपाल सिंह ठेकेदार, चन्द्रपाल ठेकेदार, रमेश ठेकेदार, डॉ गजेन्द्र सिंह खेड़ा, आकाश ठेकेदार, अमित शर्मा, प्रवीण तोमर सिरसली, यशपाल खानपुर, दीपक कुमार बड़ौली, राहुल चौहान गौरीपुर, कुलदीप अहैड़ा, बसंत पानीपत सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

jantaNow
Author: jantaNow

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स