Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » गुरू गोविन्द सिंह के जन्मदिवस पर गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार होगा वितरित

गुरू गोविन्द सिंह के जन्मदिवस पर गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार होगा वितरित

Picture of ( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

बस्ती – वर्ष 2024-25 में ‘‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार‘‘ हेतु प्रस्ताव/आवेदन आमंत्रित है। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान ने दी है। उन्होने बताया कि प्रदेश में निवासरत व्यक्तियों में से कोई व्यक्ति मानवाधिकारों की रक्षा, समाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो तथा इस हेतु पूर्णतः समर्पित रहे हो, को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा गुरू गोविन्द सिंह के जन्मदिवस पर गुरू गोविन्द सिह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किये जाने व रू0 एक लाख का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिये जाने की व्यवस्था है।

उन्होने बताया कि भारत का मूल नागरिक हो, उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करता रहा हो, मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो तथा गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार ना दिया गया हो, ऐसे व्यक्ति/नागरिक अर्ह रखने वाले पुरस्कार हेतु पात्र होंगे। उन्होने बताया कि आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर 2024 है। उल्लेखनीय है कि गुरू गोविन्द सिंह के जन्मदिन 05 जनवरी को यह पुरस्कार दिया जाता है।

उन्होने बताया कि इस संबंध में उपरोक्त मापदण्डों को पूरा करने वाले जनपद के पात्र महानुभाव द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यो का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्य के साथ कार्यालय जिलाधिकारी में जमा कर सकते है।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स