Table of Contents
Toggleहर्रैया बस्ती – बस्ती जिले के हरैया ब्लाक के अंतर्गत भदावल कला ग्राम पंचायत का है
हर्रैया (बस्ती ) जहां दबंग ग्राम प्रधान रोशन अली व रोजगार सेवक के द्वारा ब्लाक के अधिकारियों व कर्मचारियों से मिल मिला कर धरातल पर बिना मनरेगा कार्य कराए लगाई जा रहीं फर्जी हाजिरी । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मीडिया टीम ने भदावल कला ग्राम पंचायत में लग रही फर्जी हाजिरी का किया धरातलीय निरीक्षण तो किसी भी साइड पर एक भी मनरेगा मजदूर काम करते नहीं मिले । वही ग्रामीणों से जानकारी लिया गया तो ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि दबंग ग्राम प्रधान रोशन अली व रोजगार सेवक राम नेवाज के द्वारा तकनीकी सहायक रघुनाथ पटेल व सेक्रेटरी संदीप चौधरी के मिली भगत के कारण कागज में काम चलता है । और भुगतान भी हो जाता है लेकिन ग्राम पंचायत में प्रधान के द्वारा विकास के नाम पर सरकारी धन का किया जा रहा दुरुपयोग।
मीडिया टीम ने रोजगार सेवक राम नेवाज को फोन के माध्यम से लग रहे फर्जी हाजिरी के बारे में जानकारी लेना चाहा तों दबंग रोजगार सेवक राम नेवाज के द्वारा नहीं दिया गया समुचित उत्तर वही ग्राम प्रधान रोशन अली ने रोजगार सेवक से जानकारी लेने पर भड़के सावन में बारिस होते ही भदावल कला के मनरेगा मजदूरों को लगने लगी ठंडी । ऊनी कपड़ा पहन कर करने लगे मिट्टी पटायी कार्य और अपलोड होने लगा फोटो जिम्मेदार अधिकारियों की आंखों में बंधा पट्टी ।
