Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » फर्जी मनरेगा जाब कार्डों के सहारे सरकारी धन की बंदरबांट करने में जुटी ग्राम प्रधान नीलम चौधरी

फर्जी मनरेगा जाब कार्डों के सहारे सरकारी धन की बंदरबांट करने में जुटी ग्राम प्रधान नीलम चौधरी

Picture of ( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

  1. हर्रैया – बस्ती ,फर्जी मनरेगा जाब कार्डों के सहारे सरकारी धन की बंदरबांट करने में जुटी ग्राम प्रधान नीलम चौधरी
  2. शासनादेश के खिलाफ ग्राम प्रधान नीलम चौधरी ने जारी किया है मनरेगा जाब कार्ड
  3. सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारी मनरेगा मजदूर बनकर सरकारी धन पर डाल रहे डाका – सूत्र
  4. सम्मानित पत्रकार मनरेगा मजदूर बनकर ग्राम प्रधान नीलम चौधरी द्वारा किये जा रहे मनरेगा भ्रष्टाचार के बने रक्षक
  5. ग्राम प्रधान कोदई में बड़े काश्तकरों के फर्जी मनरेगा जाब कार्ड जारी होने पर ग्रामीणों में दिखा आक्रोश
  6. सरकारी नौकरी / पत्रकार / बड़े काश्तकारों पर लगती रही फर्जी हाजिरी तो कभी भी ग्रामीण ग्राम प्रधान नीलम चौधरी के खिलाफ खोल सकते हैं मौर्चा
  7. सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत कोदई में बड़े पैमाने पर जारी फर्जी मनरेगा जाब कार्डों के सहारे किया जा रहा मनरेगा फर्जीवाड़ा
  8. बस्ती जिले के विकासखण्ड हर्रैया के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोदई में फर्जी मनरेगा जाब कार्ड से जुड़ा मामला।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स