Home » Health-Fitness » Health : सिर दर्द को भगाने के लिए घर पर ही यह उपाय जरूर करें

Health : सिर दर्द को भगाने के लिए घर पर ही यह उपाय जरूर करें

Health : सिर दर्द को भगाने के लिए घर पर ही यह उपाय जरूर करें
Picture of jantaNow

jantaNow

Health-आजकल हेल्थ से जुड़ी बहुत सी समस्याएं देखने को मिलती है। रोजाना हमें छोटी-मोटी समस्याएं होती है। उनमें से एक सिर दर्द भी है। जब सिर दर्द होता है तो हमें कुछ भी करने का मन नहीं करता। हम कोई भी काम अच्छे तरीके से नहीं कर पाते। ऐसे में सिर दर्द को ठीक करना जरुरी होता है। हमेशा दवाइयां लेना ठीक नहीं होता। आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर सिर दर्द को दूर कर सकते हैं। आज हम आपके लिए एक खास नुस्खा लेकर आए हैं। इस नुस्खे को आप जरूर ट्राई करें। इससे सिरदर्द में राहत मिलेगी।

Health : सिर दर्द को भगाने के लिए घर पर ही यह उपाय जरूर करें

अगर आपको सिर दर्द की समस्या है तो सोने से पहले यह एक उपाय जरूर करें। इस उपाय को करने के लिए शुद्ध देशी घी लें। इस घी को थोड़ा सा गर्म करें अब इस भी के एक-एक बूंद दोनों नाक में डालें इसके बाद आप सो जाएं ऐसा करने से आपका सिर दर्द गायब हो जाएगा। इस नुस्खे के लिए आप गाय के घी का इस्तेमाल करेंगे तो ज्यादा फायदेमंद होगा। अगर आपको अक्सर सिर दर्द की समस्या रहती है तो आप थोड़े दिन तक ही उपाय करें। इससे आपको फायदा मिलेगा। अगर आपको ज्यादा सिर दर्द हो रहा है तो डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स