Health-आजकल हेल्थ से जुड़ी बहुत सी समस्याएं देखने को मिलती है। रोजाना हमें छोटी-मोटी समस्याएं होती है। उनमें से एक सिर दर्द भी है। जब सिर दर्द होता है तो हमें कुछ भी करने का मन नहीं करता। हम कोई भी काम अच्छे तरीके से नहीं कर पाते। ऐसे में सिर दर्द को ठीक करना जरुरी होता है। हमेशा दवाइयां लेना ठीक नहीं होता। आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर सिर दर्द को दूर कर सकते हैं। आज हम आपके लिए एक खास नुस्खा लेकर आए हैं। इस नुस्खे को आप जरूर ट्राई करें। इससे सिरदर्द में राहत मिलेगी।
अगर आपको सिर दर्द की समस्या है तो सोने से पहले यह एक उपाय जरूर करें। इस उपाय को करने के लिए शुद्ध देशी घी लें। इस घी को थोड़ा सा गर्म करें अब इस भी के एक-एक बूंद दोनों नाक में डालें इसके बाद आप सो जाएं ऐसा करने से आपका सिर दर्द गायब हो जाएगा। इस नुस्खे के लिए आप गाय के घी का इस्तेमाल करेंगे तो ज्यादा फायदेमंद होगा। अगर आपको अक्सर सिर दर्द की समस्या रहती है तो आप थोड़े दिन तक ही उपाय करें। इससे आपको फायदा मिलेगा। अगर आपको ज्यादा सिर दर्द हो रहा है तो डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
Inline Related Posts
- गेटवे इंटरनेशनल स्कूल बागपत में गेटवे कैबिनेट के शपथ समारोह का हुआ आयोजन
- युवा लेखिका शिल्पी भदौरिया की पहली कविता संग्रह “For You” अमेज़न पर उपलब्ध — एक दिल से निकली हुई दिल तक पहुंचने वाली किताब!
- धूमधाम से मनाया गया भारतीय जैन मिलन का 70वां स्थापना दिवस
- आपदा से निपटना अब सिर्फ प्रशासन नहीं, हर नागरिक की ज़िम्मेदारी — ब्लैकआउट मॉक ड्रिल से बढ़ेगी बागपत में जागरूकता
