रिपोर्ट : बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
Health Fitness : जनपद बागपत के अग्रवाल मंडी टटीरी में सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ संजय तोमर द्वारा एक फ्री कैम्प ( free health camp ) का आयोजन किया गया। डॉ संजय तोमर द्वारा लगाया गया यह 27 वां फ्री कैम्प है। जिसका आयोजन डॉ करम सिंह तोमर मेमोरियल क्लिनिक में किया गया। कैंप में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सैंकड़ो जनरल पेशेंट, डायबिटिक पेशेंट सहित अनेकों बीमारियों की आधुनिक मशीनों द्वारा जांच की गई।
डॉ संजय तोमर अग्रवाल मंडी टटीरी के सुप्रसिद्ध समाजसेवी हैं और अपने समाजसेवी कार्यो से टटीरी का नाम देशभर में रोशन कर रहे है – विपुल जैन, नेशनल अवार्डी
इस अवसर पर उपस्थित नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन ने बताया कि डॉ संजय तोमर अग्रवाल मंडी टटीरी के सुप्रसिद्ध समाजसेवी हैं और अपने समाजसेवी कार्यो से टटीरी का नाम देशभर में रोशन कर रहे है। कैम्प के आयोजन में डॉ बादल प्रताप सिंह, डॉ यश प्रताप सिंह, गुलफाम, गौरव अरोड़ा, गौरव जैन, नदीम, शाहरुख, राजीव प्रधान, हरीश ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"