रिपोर्ट – बागपत, उत्तर प्रदेश।विवेक जैन।
बागपत -(Hindi movie) मनोरंजन से भरपूर होगी [Film Jugaadi Phere] देहाती फिल्म जुगाड़ी फेरे की शूटिंग देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ उमड़ रही हैं। कावेरी फ़िल्म के बैनर पर बनने वाली यह फिल्म महिलाओं के सम्मान पर आधारित है और मनोरंजन से भरपूर है। इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी हैं और अगले महीने यह फिल्म दर्शकों के सामने होगी।

Table of Contents
Toggleजुगाड़ी फेरे फिल्म के कलाकार [Hindi movie]
फिल्म में राजेंद्र कश्यप उर्फ नौरंग मुख्य अभिनेता और प्रिया सिंह मुख्य अभिनेत्री है। इसके अलावा फिल्म में कॉमेडियन अतुल वत्सल, मुकेश शर्मा, कोमल, प्रीति, संजना आरोही, पूजा, रोहित, जोगिंद्र प्रजापति, पूजा ललित मोहन का दमदार अभिनय देखने को मिलेगा।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता विपुल जैन Hindi movie की शूटिंग देखने पहुंचे और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि यह फिल्म समाज को एक अच्छा संदेश देने के साथ-साथ लोगो का भरपूर मनोरंजन करेगी। फिल्म की शूटिंग व्यवस्था में राकेश कश्यप कहरका वाले महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर राज बिष्ट और निर्माता हरीश महतो ने बताया कि यह फ़िल्म एक पारिवारिक फ़िल्म है और दर्शकों को बहुत हंसाएगी। फ़िल्म का प्रोडक्शन संदीप सेहलोत का है। इस अवसर पर कहानीकार अश्वनी राजपूत, कैमरामैन अरविंद सिंह बाबा सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे।
- “छोटी सी उमर, बड़ा काम! शामली की विदुषी वशिष्ठ बनीं धरती मां की असली रखवाली, रेल अफसर को पौधा भेंट कर दिया पर्यावरण प्रेम का बड़ा मैसेज!”
- हरित क्रांति 2.0: बड़ौत से उठी ‘हरित प्राण ट्रस्ट’ की बेमिसाल मिसाल
- ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव
- सेंट एंजेल्स में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बैसाखी का पर्व

Author: jantaNow
