Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » हिन्दू युवा वाहिनी के निशुल्क कावड़ चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ

हिन्दू युवा वाहिनी के निशुल्क कावड़ चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ

हिंदू युवा वाहिनी
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

हिन्दू  युवा वाहिनी जनपद बागपत द्वारा निशुल्क कावड़ चिकित्सा शिविर व फिजियोथैरेपी शिविर का शुभारंभ बडौत के पीएन शर्मा पार्क पर किया गया। इसमें अलग-अलग प्रदेशों से आए शिव भक्त कांवड़ियों का हिंदू युवा वाहिनी जनपद बागपत द्वारा स्वागत किया गया। शिविर में पूर्व मंत्री चौधरी साहब सिंह व भाजपा नेता अमरपाल कुंडू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया।

हिन्दू युवा वाहिनी जिला प्रभारी आलोक शास्त्री ने बताया कि यह शिविर 8 वर्षों से लगातार चला आ रहा है। यह शिविर पूज्य महाराज योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री एवं हिंदू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक के संरक्षण में चलता है। जिला अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा की हिंदू युवा वाहिनी प्रत्येक वर्ष कावड़ चिकित्सा शिविर का आयोजन करती है।

इस मौके पर जिला संयोजक राकेश चौहान, जिला सह प्रभारी योगेंद्र वैदिक व उपेंद्र चौहान ने भी अपने विचार रखें। डॉ प्रणव शास्त्री ने व डॉक्टर उमेश कश्यप ने चिकित्सा परामर्श के रूप में शिव भक्तों का उपचार किया। कार्यक्रम में गुलबाहर सिंह अनुज जैन, महामहिम राष्ट्रपति और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, अतुल जैन, मोहित उपाध्याय, विपिन कुंडू, रूपेंद्र तोमर, अंकित वर्मा, विजय वर्मा, राजीव कुमार, रवि पालीवाल आदि उपस्थित रहे।

jantaNow
Author: jantaNow

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स