बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
Holi 2023: बागपत (Baghpat News Live) शहर के मेरठ रोड़ स्थित वात्सायन पैलेस मैरिज होम में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति बागपत द्वारा होली मिलन समारोह बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। होली मिलन समारोह में विभिन्न धर्मो, सम्प्रदायों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों ने होली की महत्ता पर प्रकाश डाला और इसे आपसी भाईचारे को बढ़ाने का सबसे बड़ा त्यौहार बताया।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में वरिष्ठ लोगों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत, भजन, चुटकुले, शेर व शायरी प्रस्तुत किये गये और होली के गानों पर जमकर डांस किया। समाज को संस्कारवान बनाने और देश की उन्नति और समृद्धि में वरिष्ठ नागरिको की भूमिका पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण पलों को एक-दूसरे के साथ साझा किया। समारोह के अन्त में उपस्थित सभी लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर, गले मिलकर व मुंह मीठा कराकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी और जमकर मौज-मस्ती की।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, संरक्षक – राजपाल शर्मा व जनक सिंह सोम, सचिव ब्रहमपाल सिहं, कोषाध्यक्ष मास्टर राकेश मोहन गर्ग, लेखाधिकारी राजेन्द्र शर्मा, वेदप्रकाश भारद्वाज, मास्टर बशीर अहमद, धर्मपाल सिंह, एड़वोकेट गजेन्द्र सिंह बली, पदमनाथ शर्मा, राजकुमार शर्मा, देवेन्द्र कुमार शर्मा, रामकिशन, महिपाल सिंह, शिवदत्त आर्य, मोहन गिरि, महेश गिरि, राजेश्वर सिंह तोमर, श्रीपाल शर्मा, विजयपाल यादव सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]