Janta Now
Otherउत्तर प्रदेशउरईजालौनजिलादेशधर्मराज्य

Jalaun:  रामनवमी पर्व पर आज उरई नगर में एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

Jalaun:  रामनवमी पर्व पर आज उरई नगर में एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

जालौन :- (उरई) प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज देश भर में रामजन्मोत्सव श्रद्धा  और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है । इसी कड़ी में आज उरई में जेल रोड पर स्थित प्राचीन ठडेश्वरी मंदिर से भव्य रामनवमी शोभायात्रा की शुरुआत हुई जो जेल रोड होते हुए बस स्टैंड से इलाहाबाद बैंक ,मुख्य बाजार , शहीद भगत सिंह चौराहा , अंबेडकर चौराहा ,मंसापूर्ण मंदिर होती हुई पुनः ठडेश्वरी पर पहुंची जहाँ इस शोभायात्रा समापन किया गया।

आपको बता दें प्रमुख मार्गों पर अलग अलग लोगों द्वारा यात्रा में आए हुए भक्तों को पानी, शरबत आदि का वितरण भी किया गया जिससे भक्तों में एक अलग उत्साह देखने को मिला, इस स्वागत में अलग अलग धर्मों के लोग भी शिरकत करते नजर आए, इस मौके पर सैंकड़ों भक्त उपस्थित रहे जो डीजे की धुन पर थिरकते व जय श्री राम के उदघोष भी करते नजर आए। तेज धूप और गर्मी होने के बावजूद भी इस शोभायात्रा में काफी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया।

Related posts

बाबा शाहमल की वीर गाथा को स्कूली पाठयक्रम में शामिल किया जाए – रमेश कुमार

कप्तानगंज ब्लाक में तैनात सफाईकर्मी साफ-सफाई कार्य छोड़कर विधायक के साथ कर रहा नेतागिरी

श्री जाहरवीर गोगामेड़ी डौला में हुआ वार्षिक मेले का भव्य आयोजन

लॉयन दीपक गोयल विश्व दृष्टि दिवस पर लोगों को कर रहे जागरूक

जालौन : सामुदायिक टॉयलेट पर अराजकतत्वों ने कराई पेंटिंग, हिमायूं, अकबर, खिलजी के नाम लिखवाए

jantanow

कप्तानगंज बाजार में सवारियों से भरी प्राइवेट बस पलटी,108 की एंबुलेंस बनी मिसाल घायलों को पहुँचाया अस्पताल

Leave a Comment