Jalaun: रामनवमी पर्व पर आज उरई नगर में एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई
जालौन :- (उरई) प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज देश भर में रामजन्मोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है । इसी कड़ी में आज उरई में जेल रोड पर स्थित प्राचीन ठडेश्वरी मंदिर से भव्य रामनवमी शोभायात्रा की शुरुआत हुई जो जेल रोड होते हुए बस स्टैंड से इलाहाबाद बैंक ,मुख्य बाजार , शहीद भगत सिंह चौराहा , अंबेडकर चौराहा ,मंसापूर्ण मंदिर होती हुई पुनः ठडेश्वरी पर पहुंची जहाँ इस शोभायात्रा समापन किया गया।
आपको बता दें प्रमुख मार्गों पर अलग अलग लोगों द्वारा यात्रा में आए हुए भक्तों को पानी, शरबत आदि का वितरण भी किया गया जिससे भक्तों में एक अलग उत्साह देखने को मिला, इस स्वागत में अलग अलग धर्मों के लोग भी शिरकत करते नजर आए, इस मौके पर सैंकड़ों भक्त उपस्थित रहे जो डीजे की धुन पर थिरकते व जय श्री राम के उदघोष भी करते नजर आए। तेज धूप और गर्मी होने के बावजूद भी इस शोभायात्रा में काफी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया।