कोंच (जालौन)। कोंच नगर में एआरटीओ विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया कई वाहनों के किए चालान । लेकिन इस कार्रवाई के बीच बड़ा सवाल यह उठ खड़ा हुआ कि खुद एआरटीओ साहब की गाड़ी पर ही चालान लंबित हैं।
साहब की गाड़ी पर पेंडिंग चालान
ई-चालान पोर्टल के अनुसार, एआरटीओ की महिंद्रा स्कॉर्पियो (UP92AH6777) पर स्पीड लिमिट तोड़ने सीट बेल्ट के तीन चालान पेंडिंग हैं, जिनमें एक ₹2000 का चालान भी शामिल है। बावजूद इसके अब तक ये चालान जमा नहीं किए गए।
नंबर प्लेट का नियम उल्लंघन
यही नहीं, तस्वीरों में साफ दिखाई देता है कि गाड़ी पर सफेद नंबर प्लेट लगी हुई है, जबकि अगर वाहन का इस्तेमाल कमर्शियल/ऑफिशियल ड्यूटी के लिए हो रहा है, तो नियम के अनुसार उस पर पीली नंबर प्लेट होना चाहिए। यानी यहां नंबर प्लेट नियमों का भी उल्लंघन सामने आता है।
जनता का सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब अधिकारी की अपनी गाड़ी पर चालान लंबित हों और नंबर प्लेट तक गलत हो, तो फिर उन्हें दूसरों पर कार्रवाई करने का नैतिक अधिकार कैसे बनता है। लोग कह रहे हैं कि “साहब पहले अपने चालान जमा करें और नियमों का पालन करें, तभी जनता को नियम सिखाने का हक है।”
इस खुलासे के बाद नगर में एआरटीओ विभाग की कार्यशैली और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।