Janta Now
jalaun-news
उत्तर प्रदेशक्राइमजालौनजिला

Jalaun News : डॉक्टर के घर 40 लाख रूपये से अधिक की चोरी का 48 घंटे के अंदर खुलासा

जालौन (उरई) (Jalaun News) मिल रही जानकारी के अनुसार जालौन जिले के उरई के बजरिया प्रेमनगर में मौजूद डॉक्टर दंपति इंडोनेशिया गये हुये थे तब  निजी चिकित्सक के घर दो दिन पहले हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश 48 घंटे के अंदर पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के प्रयासों से हो गया है। ( Jalaun Police )  इतना ही नहीं चोरी में शामिल आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का समग्र माल भी बरामद कर लिया गया है।बरामद माल में साढ़े उन्तालीस लाख रूपये के सोने के और चांदी के लगभग 50 हजार रूपये के जेवर व 70 हजार रूपये से अधिक की नगदी शामिल है। बताते चलें कि प्रेम नगर में रहने वाले निजी चिकित्सक अनिल कुमार गुप्ता घूमने के लिए कुछ दिनों पहले पत्नी के साथ इंडोनेशिया चले गये थे। उनके बेटा-बेटी बाहर रहते हैं।शातिर चोरो ने धर को सुना देखकर अपना निशाना बनाया ।



पड़ोस में ही डाक्टर के भाई सुनील कुमार रहते हैं जो 10 नवम्बर को रोजाना की तरह जब घूमने निकले तो उन्होंने पहले अपने भाई के मकान पर निगाह डाली जिसके किबाड़ खुले पड़े थे, दरवाजा खुला देखकर सुनील कुमार घर मे गए ओर उन्होने देखा की  घर में पूरा सामान बिखरा पड़ा था। उनके होश उड़ गये। घर की यह हालत देखकर अनहोनी का अंदाजा लगाना आसान था । इस सारी घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी पुलिस के आने पर उनके भाई सुनील ने बताया कि अनिल की सारी जमा पूंजी, जेवर घर में ही था जो सब गायब है। उन्होंने नगदी सहित लगभग 42 लाख रूपये की चोरी का अनुमान प्रकट किया था।



मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने छानबीन की तो पास की मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में रात के समय बैग लादकर जाते तीन संदिग्ध चेहरे देखने को मिले। इतनी बड़ी चोरी से पुलिस में खलबली मच गई। एसपी ने इस चोरी को चुनौती के रूप में लेते हुए कोतवाली पुलिस के अलावा एसओजी और सर्विलांस की टीमें भी खुलासे में झौंक दी।मामला हाइप्रोफ़ाइल होने के कारण पुलिस ने भी इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले वाले अपराधियो को पकड़ने के लिए CCTV फुटेज का भी सहारा लिया गया। सीसीटीवी कैमरे में कैद चेहरों के सहारे पुलिस की टीमें सारे संदिग्धों तक पहुंच गई। गिरफ्तार आरोपितों में मोहल्ले का ही आविद खान उर्फ मुन्ना उसके साथी मीरा कालोनी जनपद भिण्ड निवासी देवेन्द्र रायकवार, डकोर थाने के मोहम्मदाबाद का निवासी सनी रैकवार, जनपद झांसी के बड़ौराकला गांव का निवासी गजेन्द्र अहिरवार उर्फ राजेश, सीपरी बाजार झांसी का निवासी धर्मेन्द्र अहिरवार और उरई शहर में जेके हाउस के पीछे का निवासी रवि याज्ञिक शामिल है।



पुलिस का दावा है कि शनिवार को शहर में करमेर रोड रेलवे क्रांसिंग के पास मुठभेड़ के बाद उक्त बदमाश दबोचे गये। इनके कब्जे से तीन तमंचे भी मिले हैं। आरोपितों में धर्मेन्द्र अहिरवार का लम्बा चैड़ा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ झांसी के विभिन्न थानों में चोरी के एक दर्जन मुकदमे पहले से कायम हैं। एक अन्य आरोपित गजेन्द्र अहिरवार भी शातिर चोर है उसके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज होने की जानकारी मिली है। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के मुताबिक पूंछतांछ में बदमाशों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। इतनी बड़ी चोरी जालौन जिले मे चर्चा का विषय बनी हुई है । साथ ही जालौन जिले के लोग पुलिस की इस कार्य शेली की भीनी – भीनी प्रशंशा करते हुये नजर आ रहे है ।



Related posts

बागपत मे श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में हुआ विदाई समारोह का आयोजन 

jantanow

लाइनमैन का चोला ओढ़कर विद्युत उपकेन्द्र कप्तानगंज पर सक्रिए हुए दलाल

उत्तर प्रदेश में पुलिस की छुट्टियों पर रोक लगाई गई…

jantanow

पुलिस हिरासत में फंदे से झूला युवक: प्रताड़ना से था प्रताड़ित, ग्रामीणों में आक्रोश…

116 साधन सहकारी समितियों के कायाकल्प का एस्टीमेट तैयार – जिलाधिकारी

jantanow

बागपत में फीस्ट डे ऑफ सेंट जोसेफ द वर्कर पर हुई विशेष प्रार्थना सभाएं

jantanow

Leave a Comment