रिपोर्ट – रामनरेश ओझा
Jalaun News ( उरई ) मिल रही जानकारी के मुताबिक आज विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा जालौन के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष एवं बुंदेलखंड प्रभारी महेश चंद्र विश्वकर्मा के नेतृत्व में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के पूजा दिवस पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा कोंच रोड मैकेनिक नगर चच्चा जी की समाधि स्थल से सपा जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव द्वारा फीता काटकर और दुर्गाचरण विश्वकर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।शोभायात्रा में बैड बाजों,ढ़ोल नगाड़े, घोड़े, बहरूपिए के साथ भगवान विश्वकर्मा के जयघोष और गीतों के साथ कोंच बस स्टैंड,माहिल तालाब, घंटाघर,शहीद भगत सिंह चौराहा, अम्बेडकर चौराहा होते हुए कालपी रोड स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर पहुंची।उरई क्लव के पास पटेल डेंटल सर्जन दिलीप झां और पटेल ने अम्वेडकर चौराहे पर सपा नगर अध्यक्ष उरई वेद प्रकाश यादव ने जलपान कराकर तथा फूल मालाओं से स्वागत किया।
शोभायात्रा कालपी रोड विश्वकर्मा मंदिर पहुंची। जहां पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा एवं विश्वकर्मा ब्रिगेड ने शोभायात्रा में देवी देवताओं की रुप सज्जा में शामिल स्कूली बच्चों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर पुरस्कृत किया।
शोभायात्रा के मुख्य अतिथियों को साल उड़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख राम-लक्ष्मण शर्मा , श्यामबाबू विश्वकर्मा अध्यक्ष सेवा समिति, रामलाल विश्वकर्मा, प्रबंधक सेवा समिति नवीन विश्वकर्मा प्रदेश सचिव,अरबिंद चरसोनी,,उदय विश्वकर्मा,दीपक झा, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, संतराम झा,श्यामजी कालपी, इंद्रजीत विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा सिहारी,दयाशंकर विश्वकर्मा ओंता, रविन्द्र विश्वकर्मा खर्रा, शिवम जयनारायण कुठौद, विश्वकर्मा कस्टम अधिकारी, सत्यनारायण विश्वकर्मा,एच एस झा,मैयादीन पांचाल, रमेश विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, मनमोहन विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, सुनील ओझा, अरविंद विश्वकर्मा,मुकेश विश्वकर्मा,हरिहर विश्वकर्मा, चंद्र शेखर विश्वकर्मा, अयोध्या विश्वकर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, हरीबाबू विश्वकर्मा,डा हरिमोहन विश्वकर्मा, उत्कर्ष विश्वकर्मा,बल्दाऊ विश्वकर्मा,रवि शर्मा, मोहित विश्वकर्मा,,कल्लू पांचाल,जिला अध्यक्ष बढ़ ई, महासभा रामशंकर पांचाल,अनिल विश्वकर्मा,मनमोहन विश्वकर्मा,हरी पांचाल, मुनिया पांचाल,अनुज धर्गुवा,डा कमलकांत विश्वकर्मा,रामलला विश्वकर्मा,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।