Home » जालौन » जिला » Jalaun News : पुलिस लाइन बघौरा मे संदिग्ध हालात में महिला की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Jalaun News  : पुलिस लाइन बघौरा मे संदिग्ध हालात में महिला की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Jalaun News 
Picture of jantaNow

jantaNow

Jalaun News:  प्राप्त जानकारी के मुताबिक जालौन जिले के उरई  शहर के मोहल्ला पुलिस लाइन बघौरा मे घर में महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची ओर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतक महिला के गले में निशान मिले हैं जिसके चलते परिजन उसकी हत्या होने की आशंका जता रहे हैं।परिवार वालों ने घटना को लेकर अज्ञात के खिलाफ पति ने पुलिस को तहरीर दे दी है। पीड़ित परिवार कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के धरऊ गांव निवासी अरमान उरई के मोहल्ला पुलिस लाइन बघौरा में वीर सिंह के मकान में पत्नी शहनाज व बच्चों के साथ रहता है। 




Jalaun News 

अरमान शादी समारोह में बर्तन धोता है जिसके चलते बुधवार को वह एक काम करने कोंच गया था पत्नी शहनाज छोटी बेटी चाहत के साथ घर में थी और गुरुवार सुबह शहनाज की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मकान मालिक के लड़के ने उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी। ननद चंदा ने बताया जब वह कमरे में गई तो शहनाज मृत पड़ी थी।गले में चोट के निशान थे, उन्होंने आरोप लगाया कि भाभी की हत्या की गई है। बताया कि उसके तीन बच्चे हैं, छोटी बेटी शहनाज के साथ रहती थी। वहीं पुत्र आरिफ व दानिश गांव में रहते थे। उसकी मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर सीओ सिटी व कोतवाली पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आंधी की छानबीन शुरू कर दी है। 



jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स