Janta Now
Jalaun news : प्राइवेट चिटफंड कंपनियों के आवेदन पत्र जमा करने की कोई समय सीमा नहीं - भूपेन्द्र सिंह
उत्तर प्रदेशउरईजालौनजिलाराज्य

Jalaun news : प्राइवेट चिटफंड कंपनियों के आवेदन पत्र जमा करने की कोई समय सीमा नहीं – भूपेन्द्र सिंह

जालौन - Jalaun news ( उरई  ) प्राप्त जानकारी के मुताबिक जालौन जिले में प्राइवेट कंपनियों private chit fund companies ने आरडी एफडी के नाम पर आम जनमानस से करोड़ों रुपए जमा करके रफूचक्कर हो गए थे। चिटफंड कंपनी का पैसा वापस दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है ।  सरकार के द्वारा चिटफंड कंपनियों में घोटाले की राशि का अनुमान लगाने के लिए एवं दस्तावेज एकत्रित करने के लिए मुख्यालय और तहसील स्तर पर आदेश जारी किए थे आदेश की जानकारी होते ही हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी है । 

Jalaun news : प्राइवेट चिटफंड कंपनियों के आवेदन पत्र जमा करने की कोई समय सीमा नहीं - भूपेन्द्र सिंह

आपको बताते चलें कि प्राइवेट चिटफंड कंपनियों (  private chit fund companies  ) जमा धनराशि को वापस के लिए तहसीलों में लोगों के आवेदन पत्र जमा किये जा रहे है।  जो इन कम्पनियों की ठगी के शिकार हुए है ऐसे पीड़ित लोगों की तहसीलों सुबह से ही लाइन लगी देखी जा सकती है।सुबह से ही लंबी  कतारों की एक वजह भी है कि लोगों को अभी तक यह मालूम ही नहीं यह आवेदन कब तक जमा किए जाने हैं इसी को ध्यान में रखते हुए सदर तहसीलदार उरई कुमार भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि आवेदन पत्र जमा करने की कोई समय सीमा नहीं है इस लिए आवेदन करने वालों किसी भी प्रकार की चिंता नहीं करना चाहिए।



उन्होंने बताया कि तहसील परिसर के अंदर पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग जमा काउंटर की ब्यवस्था की गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि तहसील नाजिर भानू श्रीवास्तव एवं तहसील कर्मी साबिद तथा अर्पित कुमार के द्वारा आज शनिवार तक लगभग 28 हजार आवेदन पत्र जमा करवाये जा चुके है।उन्होंने यह भी बताया कि आवेदन जमा करने वालों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी । 



Related posts

आगरा मे एक ऑटो और दो बस मे आग लगने से मचा हड़कंप

jantanow

नई पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची 01 अगस्त से प्रभावी होगी

डियूटी से गायब लापरवाह शिक्षामित्र पर अभी तक नही हुई कोई कार्रवाई

देशभर से 1 लाख क्विंटल फूल पहुंचा अयोध्या,दुल्हन की तरह सज रही रामनगरी

रामरहीम इन्सा ने किया इंसानियत को गौरवान्वित

jantanow

चैरिटेबिल हॉस्पिटल के कावड़ चिकित्सा शिविर में पहुॅंचे हजारों कावड़िया

jantanow

Leave a Comment