Janta Now
jalaun-news
उत्तर प्रदेशक्राइमजालौन

Jalaun news today :जालौन पुलिस ने ATM कार्ड की अदला – बदली करके धोखाधड़ी करने वाले साइबर गैंग का किया पर्दाफाश

जालौन – (Jalaun news today) प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज जालौन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर क्राइम सेल एवं थाना कोतवाली उरई की संयुक्त टीम द्वारा एटीएम बदल कर फ्रॉड करने वाले अन्तर्राज्यीय ATM अदला – बदली करने वाले गिरोह का सरगना  अभियुक्त हुसैन निवासी रामजानकी नगर थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर निवासी अंकित राज चौहान पुत्र योगेन्द्र सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया।उसके चार साथी मौका पाकर भागने में सफल हो गए।गिरफ्तार सरगना को आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।

जालौन पुलिस ने ATM कार्ड की अदला - बदली करके धोखाधड़ी करने वाले साइबर गैंग का किया पर्दाफाश

इस घटनाक्रम के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि उपरोक्त अभियुक्त अपने साथियों के साथ ATM में आने वाले बुजुर्गों को टारगेट करते थे। (Jalaun news today) यह लोग  एटीएम के पास खड़े होकर बुजुर्गों के ATM से रुपए निकालने में हेल्प करने के बहाने उस बुजुर्ग का PIN नबंर देख कर एवं उनकी हेल्प करके उन्हें दूसरा ATM देकर उनके एटीएम से दूसरी जगह से पैसा निकाल लेते हैं।



जिसकी शिकायत मुहल्लाशांति नगर उरई निवासी रामप्रसाद पुत्र नाथूराम ने लिखित रूप से 11 सितंबर को दी थी।जिस पर साइबर क्राइम ब्रांच ( cyber crime ) के राहुल सिंह व कोतवाली उरई के उपनिरीक्षक गौरव मिश्रा को लगाया गया था। साइबर क्राइम गहनता से छानबीन करके सिर्फ एक सप्ताह के अंदर अभियुक्त को झांसी चुंगी के पास अन्य अपराधियों की सुराग रसी के दौरान अकिंत राज चौहान को दबोच कर तलाशी मेंं 2200 ऑर  6 एटीएम कार्ड, एवं एक आर्टिका गाड़ी आदि बरामद कर जेल भेजा गया।शेष साथियों की तलाश जारी है।

Related posts

वैभव अवस्थी को श्री राम सेना हिंदुस्तान के जिला अध्यक्ष पद पर मिली नियुक्ति

Vaibhav Awasthy (Astrology)

समाजसेवी जयचंद दरोगा की तेहरवीं में उमड़ी लोगों की भीड़

jantanow

Innovation: एक क्लिक में शैक्षिक अवसरों की जानकारी देती है अमन की वेबसाइट, शून्य निवेश में किया शुरू…

Baghpat

गौरा में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण की आज होगी जांच – तहसीलदार

jantanow

मुज़फ्फरनगर में किशोरी को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने के मामले में दो गिरफ्तार

jantanow

टूंडला : क्षेत्राधिकारी एवं उपजिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

Leave a Comment

मेकअप कम्पटिशन, मेकअप सेमिनार, डांसिंग, सिंगिंग, माड़लिंग व अवार्ड शो के विजेताओं को किया गया सम्मानित बागपत रामलीला : भगवान श्री राम के राजतिलक की घोषणा से लेकर राम, सीता और लक्ष्मण के वन की ओर चले जाने तक का हुआ भव्य मंचन नेहरू युवा केन्द्र बागपत ने खेल दिवस पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया आयोजन धूमधाम के साथ मनाया गया ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव खेकड़ा रामलीला : हनुमान द्वारा अशोक वाटिका को तहस-नहस करने, सोने की लंका को दहन करने और रावण किरदार की प्रस्तुति ने जीता सभी का मन
मेकअप कम्पटिशन, मेकअप सेमिनार, डांसिंग, सिंगिंग, माड़लिंग व अवार्ड शो के विजेताओं को किया गया सम्मानित बागपत रामलीला : भगवान श्री राम के राजतिलक की घोषणा से लेकर राम, सीता और लक्ष्मण के वन की ओर चले जाने तक का हुआ भव्य मंचन नेहरू युवा केन्द्र बागपत ने खेल दिवस पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया आयोजन धूमधाम के साथ मनाया गया ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव खेकड़ा रामलीला : हनुमान द्वारा अशोक वाटिका को तहस-नहस करने, सोने की लंका को दहन करने और रावण किरदार की प्रस्तुति ने जीता सभी का मन