Janta Now
jalaun-news
उत्तर प्रदेशजालौन

Jalaun News Today : ट्रैक्टर ट्रालियों में बैठी सवारियों को उतरवाने का चला अभियान

Jalaun News Today  (जालौन) प्राप्त जानकारी के अनुसार कालपी मे ट्रैक्टर ट्राली हादसे में 27 लोगों की जान जाने के बाद प्रशासन अब अलर्ट मूड में आ गया है। सोमवार को कोतवाली कालपी पुलिस के जवानों के द्वारा अभियान चलाकर ट्रैक्टर ट्राली में बैठी अनाधिकृत सवारियों को उतार कर यात्री वाहनों से बैठाकर गंतव्य स्थान तक पहुंचाने का अभियान चलाया गया।



स्थानीय नगर के मोहल्ला आलमपुर बाईपास तिराहे मे चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के राडार में ट्रैक्टर ट्राली में बैठी अनाधिकृत सवारियों को निशाना बनाया गया। कानपुर देहात के चौरा गांव का एक ट्रैक्टर ट्राली में 20 – 25 सवारिया भर कर हाईवे रोड से गुजर रहा था। तभी पुलिस टीम ने ट्रैक्टर को रोककर सवारियां उतारी तथा उनको गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए यात्री वाहनों मे बैठाकर आगे के लिए रवाना कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार के निर्देशन में जोल्हूपुर तथा कालपी में ट्रैक्टर ट्रालियों में बैठी अनाधिकृत सवारियों को लेकर दिनभर अभियान चलता रहा।




jalaun-news-today

चैकिंग के दौरान पुलिस ने सवारियों को अनाधिकृत तरीके से ट्रैक्टर ट्रालियों में यात्रा न करने के लिए ताकीद किया गया। मालूम हो कि कानपुर देहात में देवी दर्शन करके लौट रहे सवारियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट जाने के कारण 27 यात्रियों की मौत हो गई है। इस घटना से प्रशासन ने सबक लिया है।मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। देखना है कि निकट भविष्य में यह अभियान कितना कारगर साबित होता है।



Related posts

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बागपत को पुण्यतिथि पर किया गया याद

jantanow

25 अगस्त को मनाया जायेगा प्रसिद्ध जैन संत विज्ञान सागर महाराज का अवतरण दिवस

विवेक जैन ( बागपत )

सुशील ऑटोमोबाइल पर हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन का मनाया गया 100वाँ जन्मदिन

एक दिवसीय रोजगार मेला में 27 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

देश के सबसे प्रभावशाली 100 पत्रकारों में शुमार हुए बागपत के विपुल जैन

UNESCO Inclusive Policy Lab नेटवर्क से जुड़े बागपत के अमन कुमार

Baghpat

Leave a Comment