Home » जालौन » जिला » Jalaun News : उरई स्टेशन पर ठेका खत्म होने के बावजूद भी संचालित हो रही वाहन पार्किंग

Jalaun News : उरई स्टेशन पर ठेका खत्म होने के बावजूद भी संचालित हो रही वाहन पार्किंग

उरई : विधायक के ट्वीट के बाद नो पार्किंग तीन हजार का बोर्ड हटा
Picture of jantaNow

jantaNow

Jalaun News Today : मिल रही जानकारी के मुताबिक जालौन जिले के उरई रेलवे स्टेशन पर उठाए गए वाहन पार्किंग के ठेके का समय समाप्त हो गया है । लेकिन इसके बावजूद भी ठेकेदार द्वारा वहन पार्किंग संचालित की जा रही है।

Jalaun News Today



आपको बताते चले कि रेलवे प्रशासन की ओर से वाहन पार्किंग का ठेका उठाया गया। सीसीआई की मानें तो एक सप्ताह पहले पार्किंग की समय सीमा समाप्त हो गई है। लिहाजा आरपीएफ व वाहन पार्किंग कर्मचारी को नोटिस देकर जगह खाली करने को कहा गया हैं। इसके बावजूद भी वाहन पार्किंग में तैनात रहने वाले कर्मचारी लोगों से वाहन खड़ा करने के नाम पर पैसे ले रहे है। यह कहना कदापि गलत नहीं होगा की ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत के चलते लोगों को वाहन खड़े करने के नाम पर सरेआम लूटा जा रहा है ।



 

सीसीआई का कहना है कि पार्किंग वाले को नोटिस दिया जा चुका है। मंडलीय अधिकारियों को भी बता दिया गया है। इधर, आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार यादव का कहना है कि अगर समय सीमा समाप्त हो गई है तो सख्ती से हटवाया जाएगा।



jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स