रिर्पोट: निधि तिवारी
जालौन: उरई कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत आने वाली राहिया चौकी क्षेत्र के नई बस्ती चौरसी में अवैध रूप से बन रही कच्ची शराब बनने का विडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल ।
जालौन: अवैध शराब बनने का विडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल pic.twitter.com/977oP28unS
— Janta Now News (@Jantanownews) February 19, 2024
चौकी इंचार्ज को अवैध रूप से बनते हुए शराब का वीडियो भेजने के बाद भी मौके पर नही पहुंचे चौकी इंचार्ज। अपको बताते चले कि कच्ची शराब पीने से कई महिलाओं के घर हो रहे बर्बाद बच्चों के पढ़ाई के खर्च न देकर शराब पीने के आदि हो चुके है युवक।

Author: jantaNow
