दिलीप कुमार
बस्ती – सत्र 2025-26 हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 (Jawahar Navodaya Vidyalaya Exam Date 2025 class 6) में नामांकन हेतु चयन परीक्षा का आयोजन जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आगामी 18 जनवरी 2025 को किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी प्राचार्य राकेश शर्मा ने बताया कि जिले के किसी भी शासकीय/मान्यताप्राप्त प्राथमिक पाठशाला की कक्षा-5 (सत्र 2024-25) में अध्ययनरत विद्यार्थी चयन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Table of Contents
Toggleनवोदय विद्यालय फॉर्म Class 5
उन्होने बताया कि अभ्यर्थी का जन्म दिनांक 01.05.2013 से 31.07.2015 के बीच का होना चाहिए तथा उसे तीसरी एवं चौथी कक्षाओं को किसी शासकीय/सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय से उत्तीर्ण किया होना चाहिए।
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6
उन्होने बताया कि प्रवेश परीक्षा की विवरणिका एवं आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध हैं। आवेदन पूर्ण कर अंतिम रूप से वेब पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2024 निर्धारित है। हार्ड कॉपी में आवेदन पत्र स्वीकार करने का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होने बताया कि अन्य आवश्यक जानकारी विद्यालय द्वारा स्थापित हेल्पडेस्क के दूरभाष संख्या-7052429560, 9648630460 एवं 9696776877 से प्राप्त की जा सकती है।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"