Home » उत्तर प्रदेश » जालौन » लहचूरा: ग्राम प्रधान पर विकास सामग्री बेचने व पंचायत भवन में शराब पार्टी करवाने के गंभीर आरोप, जांच की मांग तेज

लहचूरा: ग्राम प्रधान पर विकास सामग्री बेचने व पंचायत भवन में शराब पार्टी करवाने के गंभीर आरोप, जांच की मांग तेज

लहचूरा
Picture of jantaNow

jantaNow

जालौन, उत्तर प्रदेश

जालौन ( लहचूरा ) जालौन जिले की लहचूरा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान अनिल कुमार वर्मा पर भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता के गंभीर आरोप लगे हैं। गांव के जागरूक नागरिकों द्वारा जिलाधिकारी को सौंपे गए प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया गया है कि ग्राम प्रधान ने विकास कार्यों के लिए प्राप्त सरकारी सामग्री को निजी लाभ के लिए बेच दिया।

लहचूरा के प्रधान पर विकास सामग्री बेचने और पंचायत भवन में शराब पार्टी के आरोप

ग्रामीणों के अनुसार, ग्राम पंचायत के लिए आई टीन शेड, लोहे के पाइप और पानी की टंकी हेतु लगाए जाने वाले बड़े सोलर पैनल गायब हैं। जब ग्रामीणों ने गौशाला में लगी टीन शेड के बारे में प्रधान से पूछताछ की तो उन्होंने दावा किया कि टीन शेड आंधी में उड़ गई है। हालांकि ग्रामीणों ने इस उत्तर को अस्वीकार करते हुए गहन जांच की मांग की है।

लहचूरा
     पंचायत भवन परिसर में शराब के खाली पड़े बॉक्स

पंचायत भवन में अवैध शराब पार्टी का आरोप

प्रार्थनापत्र में यह भी उल्लेख है कि पंचायत भवन में ग्राम प्रधान द्वारा शराब पार्टी कराई जाती है, जिससे गांव का वातावरण दूषित हो रहा है। विरोध करने पर ग्रामीणों को धमकाने और झूठे मुकदमों में फंसाने की चेतावनी दी गई है। आरोपों के समर्थन में ग्रामीणों के पास कुछ वीडियो सबूत भी हैं, जिन्हें जांच के समय प्रस्तुत किया जा सकता है।

ग्रामीणों ने डीएम से की निष्पक्ष जांच की मांग

  • बेचे गए सरकारी सामान की तत्काल वसूली
  • पंचायत भवन में चल रही अवैध गतिविधियों पर रोक
  • ग्राम प्रधान के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई
  • गांव में शांति और पारदर्शिता बहाली

निष्कर्ष

लहचूरा पंचायत में उभरे इस कथित भ्रष्टाचार और अव्यवस्था ने विकास कार्यों की पारदर्शिता पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगा दिया है। अब पूरा गांव जिला प्रशासन की ओर देख रहा है कि क्या इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों को दंडित किया जाएगा, या यह मामला भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में दफन हो जाएगा।

jantaNow
Author: jantaNow

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स