क्राइम रिपोर्टर ,सचिन सिंह चौहान
लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हरदोई से लखनऊ आ रही कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस (UP78-LN-1340) अनियंत्रित होकर करीब 45 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसा शाम करीब 6:45 बजे हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के सामने अचानक दो बाइक सवार आ गए। ड्राइवर ने उन्हें बचाने की कोशिश की, उन्हें बचाने की कोशिश में वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया।
5 की मौत और दर्जनों घायल
अब तक हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दर्जनों यात्री घायल बताए जा रहे हैं। गंभीर रूप से घायल मरीजों को KGMU ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
प्रशासनिक हलचल
स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया था। हालांकि, वरिष्ठ अधिकारी केवल तब अस्पताल पहुँचे जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घटना की जानकारी दी गई और उनके कार्यालय से निर्देश जारी हुए।
फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और मृतकों के परिजनों को सरकारी मदद देने की तैयारी की जा रही है।