Home » राज्य » शिक्षा के क्षेत्र में माधव सरस्वती विद्या मंदिर सुभानपुर ने जनपद बागपत में बनाई विशेष पहचान

शिक्षा के क्षेत्र में माधव सरस्वती विद्या मंदिर सुभानपुर ने जनपद बागपत में बनाई विशेष पहचान 

Picture of विवेक जैन ( बागपत )

विवेक जैन ( बागपत )

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

जनपद बागपत के शीर्ष स्कूलों में शुमार माधव सरस्वती विद्या मंदिर सुभानपुर में शुभाशीष समारोह बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। स्कूल प्रबन्ध समिति की ओर से विपुल जैन का पटका पहनाकर अभिनंदन किया गया।

माधव सरस्वती विद्या मंदिर
माधव सरस्वती विद्या मंदिर सुभानपुर ने इंग्लिश शिक्षा, विद्यार्थियों के अच्छे चरित्र निर्माण और भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार में निभाई महत्त्वपूर्ण भूमिका – विपुल जैन, नेशनल अवार्डी

विपुल जैन ने मां सरस्वती जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विपुल जैन ने कहा कि सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त माधव सरस्वती विद्या मंदिर सुभानपुर जनपद बागपत के शीर्ष स्कूलों में शुमार है। इस स्कूल ने इंग्लिश शिक्षा, विद्यार्थियों के अच्छे चरित्र निर्माण और भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की है। विपुल जैन ने कक्षा 10 के विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताते हुए आगामी बोर्ड की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना, अपने परिवार का और स्कूल का नाम रोशन करने की बात कही और अपना शुभाशीष प्रदान किया।

सरस्वती विद्या मंदिर सुभानपुर, जनपद बागपत
पूर्ण विश्वास के साथ परीक्षार्थी जब परीक्षा देंगे तो उनका परीक्षा फल उत्तम ही आएगा – रवीश कुमार, प्रधानाचार्य – माधव सरस्वती विद्या मंदिर सुभानपुर, जनपद बागपत

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य रवीश कुमार ने विद्यार्थियों को परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अपने प्रवेश पत्र, पहचान पत्र व पूरी यूनिफॉर्म के साथ परीक्षा देने जाए। किसी भी प्रकार का डर परीक्षा को लेकर आपके मन में ना हो और पूर्ण विश्वास के साथ आप जब परीक्षा देंगे तो आपका परीक्षा फल उत्तम ही आएगा। रवीश कुमार ने उत्तम परीक्षा फल के लिए विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रदान किया। इस अवसर पर कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने कक्षा 10 के सीनियर विद्यार्थियों के साथ बिताए अच्छे पलों को साझा किया और समारोह में एक से बढ़कर एक मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और परमेश्वर से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समारोह में आदित्य, श्रेया, दीपिका, सृष्टि आदि विद्यार्थियों ने अपने मनोभाव व्यक्त किए। शानदार समारोह के आयोजन के लिये अविनाश जी के प्रयासों को सराहा गया।समारोह का संचालन ममता शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर एक पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थी शामिल हुए। समारोह के अंत में कक्षा 10 के सभी विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र का वितरण किया गया। वंदे मातरम के साथ शुभाशीष समारोह का समापन हुआ।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स