Home » राजनीति » पूजा शुक्ला के नेतृत्व में मंडल कुठौंद के विभिन्न बूथों पर प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम सुना गया

पूजा शुक्ला के नेतृत्व में मंडल कुठौंद के विभिन्न बूथों पर प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम सुना गया

Picture of ( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

जालौन,आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी मन की बात कार्यक्रम 117 वा एपिसोड में देशवासियों को संबोधन के जरिए आम जनता से सीधे- संवाद को दुर्गा रिसोर्ट कुठौंद में सुना भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पूजा शुक्ला नेता जी ने सम्मानित भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता बंधु पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारी पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियो के साथ बूथ नम्बर (47) पर भाजपा बूथ समिति साथ सुना भाजपा जनप्रिय पूजा शुक्ला नेता जी ने भाजपा मण्डल कुठौंद के बूथों के मन की बात कार्यक्रम को सरल एप पर डाउन लोड भी करवाया ।मन की बात कार्यक्रम

मदारीपुर शक्तिकेन्द्र संयोजक अमेय पाण्डेय ने प्रयागराज गंगा मैया महाकुम्भ मेला , महापुरुषों साधु संतों के बारे में सुन्दर वर्णन करते हुए किसान मजदूर बहिनों भाईयों को बताया कार्यक्रम में भाजपा पवन यादव, सुरेश सिंह भदौरिया जी, अनूप दीक्षित, प्रदीप चौधरी, अतुल शुक्ला, रिचा आकांक्षा , एंजिल के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना ।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स