Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » ग्राम प्रधान जयश वर्मा के द्वारा मनरेगा एक्ट की उड़ाईं जा रही धज्जियां , 151 मनरेगा मजदूरों की लगायी जा रही फर्जी हाजिरी

ग्राम प्रधान जयश वर्मा के द्वारा मनरेगा एक्ट की उड़ाईं जा रही धज्जियां , 151 मनरेगा मजदूरों की लगायी जा रही फर्जी हाजिरी

Picture of ( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

बस्ती जिले के हरैया ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़री मिश्र चढ़ा भ्रष्टाचार के भेट।

जहां दबंग ग्राम प्रधान जयश वर्मा व रोजगार सेवक एवं तकनीकी सहायक और सचिव की मिली भगत से ग्राम पंचायत में मनरेगा एक्ट की उड़ाईं जा रही धज्जियां।आप को बताते चलें कि पड़री मिश्र ग्राम पंचायत में प्रधान जयश वर्मा व महिला मेट के द्वारा बिना मनरेगा कार्य करायें 151 मजदूरों की लगायी जा रही फर्जी हाजिरी।

लम्बे समय से तैनात खण्ड विकास अधिकारी हर्रैया सुशील कुमार पाण्डेय के मिलीभगत से ग्राम प्रधान और सचिव सरकारी धन पर डाल रहे डाका

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब मिडिया टीम ने धरातलीय निरीक्षण किया तो प्रथम साइड राम सुख के खेत से राजेश्वरी के चेक तक मिटटी वर्क एवं दूसरी साइड लोनिया पार पड़री मिश्र प्रधानमंत्री सड़क से मड़हरी गांव तक पटरी सफाई मिट्टी कार्य और तीसरा कार्य लोनियापार पड़री मिश्र मार्ग पर बुधई के खेत से मड़हरी अवधेश के घर तक तीनों साइडों पर एक भी मनरेगा मजदूर नहीं दिखे।

जब फोन के माध्यम से रोजगार सेवक अनिल कुमार से 151 मनरेगा मजदूरों के द्वारा कहां कार्य किया जा रहा है जानकारी ली गई तो रोजगार सेवक ने बताया कि मौके पर एक साइड पर 10 मनरेगा मजदूर कल कार्य कर रहे थे। और आज का मुझे नहीं मालूम हाजिरी महिला मेट आरती देवी लगातीं है।जब फोन के माध्यम से महिला मेट आरती देवी से जानकारी लेना चाहा तो महिला मेट फोन नहीं उठायीं

और जब प्रधान जयश वर्मा से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा तो प्रधान भी नहीं उठा फोन ।

तकनीकी सहायक जनार्दन शुक्ला से फोन के माध्यम से जानकारी ली गई तो तकनीकी सहायक ने बताया कि धरातल पर बिना मनरेगा कार्य करायें नहीं होगी एमबी ।वहीं जब खंड विकास अधिकारी सुशील पाण्डेय से ग्राम पंचायत में हों रहे भ्रष्टाचार के बारे में फोन के माध्यम से जानकारी लेने का कई बार प्रयास किया गया लेकिन खंड विकास अधिकारी हरैया फोन उठाना नहीं समझते उचित।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स