Home » Other » सरकारी योजना » मनरेगा भ्रष्टाचार में ग्राम पंचायत भदावल कला ने तोड़ा रिकार्ड

मनरेगा भ्रष्टाचार में ग्राम पंचायत भदावल कला ने तोड़ा रिकार्ड

Picture of ( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

दिलीप कुमार

हर्रैया (बस्ती ) – विकासखण्ड हर्रैया के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भदावल कला में मनरेगा भ्रष्टाचार का मास्टर माइंड रोजगार सेवक राम नेवाज है जो समस्त ग्रामवासियों एवं जिम्मेदार अधिकारियों की आंख में धूल झोंककर ठण्डक महीने का पुराना फोटो सावन महीने में ग्राम पंचायत भदावल कला में चल रहे वृक्षारोपण कार्य एवं मनरेगा कार्य में सफलता पूर्वक अपलोड कर रहा है । भ्रष्टाचार में बाहुबली सचिव संदीप चौधरी , ग्राम प्रधान रोशन अली एवं तकनीकी सहायक (जे ई ) रघुनाथ पटेल के सह पर रोजगार सेवक राम नेवाज नहले पर दहला मार रहा है अर्थात् रोजगार सेवक मनरेगा भ्रष्टाचार को बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है । रोजगार सेवक को पता है कि मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगा कर हम अपना कमीशन ले लेंगे कोई जांच होगी तो हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी जो कार्रवाई होगी वो ग्राम प्रधान रोशन अली , सचिव संदीप चौधरी और तकनीकी सहायक रघुनाथ पटेल के खिलाफ होगी । सचिव संदीप चौधरी के तैनात ग्राम पंचायतों की यदि निष्पक्ष जांच हो तो सचिव संदीप चौधरी समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है ।

Jalaun : जालौन पुलिस ने लूट की योजना बना रहे चार बदमाशों को पकड़ा

सचिव संदीप चौधरी के सहयोग से हर्रैया ब्लाक के भदावल कला में नं 01 पर लग रही 188 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी

सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत भदावल कला में 195 मनरेगा मजदूरों का आनलाइन मस्टर रोल जारी है जिसमें प्रतिदिन लगभग 188 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लग रही है । रोजगार सेवक , ग्राम प्रधान , सचिव और तकनीकी सहायक का मुख्य उद्देश्य सरकारी धन को फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी के माध्यम से प्राप्त धन को आपस में बंदरबांट करना है । ग्राम पंचायत में चाहे कोई विकास कार्य हो या न हो ।

Jalaun : भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूजा शुक्ला ने गौशाला कुठौंद में वृक्षा रोपण किया

ग्राम प्रधान ने नही दी मनरेगा कार्य के बारे में कोई जानकारी – रघुनाथ पटेल जे ई

इस सम्बंध में रोजगार सेवक राम नेवाज एवं सचिव संदीप चौधरी से फोन के माध्यम से मीडिया टीम ने जानकारी लेना चाहा तो रोजगार सेवक एवं सचिव ने मीडिया के फोन को रिसीव नहीं किया और तकनीकी सहायक (जे ई ) रघुनाथ पटेल ने फोन के माध्यम से बताया कि ग्राम पंचायत भदावल कला में मात्र सार्वजनिक स्थल पर वृक्षारोपण कार्य चल रहा है और कोई मनरेगा कार्य नही चल रहा है ।

रोजगार सेवक राम नेवाज द्वारा ठंडक के समय का पुराना फोटो किया जा रहा साइड पर अपलोड

Uttar Pradesh Transport | रोडवेज बस के कंडक्टर कम दूरी वाले यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने के लिए करते हैं मजबूर

ग्राम प्रधान रोशन अली के माध्यम से जानकारी मिली है यदि वृक्षारोपण के अलावा फर्जी मनरेगा कार्य चल रहा है तो मौके पर जाकर जांच करूंगा हूं । वृक्षारोपण के अलावा कोई भुगतान नहीं होगा । उक्त प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी हुई है जांच की जा रही है किसी भी हाल में फर्जी भुगतान नहीं होगा ।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स