अलीगढ के मदरची मोहल्ला निवासी किश्वर पत्नी आमिर उम्र 27 वर्ष ने आठ दिन पूर्व बेटी को जन्म दिया था। बेटी होते ही महिला के ससुरालजन भड़क गए, और किश्वर के साथ मारपीट कर घायल कर दिया जिससे उसकी तबियत ख़राब हो गई। किश्वर की हालत बिगड़ने पर ससुरालीजन उसे मायके के बाहर छोड़कर भाग गए ।
उसका मायका रसूलपुर टंकी के पास फिरोज़ाबाद में है। किश्वर का पिता उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर गए। पिता का कहना है वहां पर चिकित्सक ने किश्वर की हालत को गंभीर देखते हुए दूसरी अस्पताल ले जाने को कहा। किश्वर के पिता ऊसर उपचार के लिए सैफई ले जा रहे थे तभी ट्रैन में यात्रा के दौरान किश्वर की मृत्यु हो गई।
किश्वर के पिता उसके शव को वापस ले आया और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी देते हुए कहा की ससुरालियो की मारपीट करने से उसकी बेटी किश्वर की मौत हुई है । पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। किश्वर की मौत के बाद किश्वर के माता पिता एवं परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।