Home » उत्तर प्रदेश » मथुरा » मथुरा मे DPRO किरण चौधरी को रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार

मथुरा मे DPRO किरण चौधरी को रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार 

DPRO किरण चौधरी
Picture of (क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

(क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

मथुरा मे मंगलवार सुबह 11 बजे महिला PCS किरण चौधरी को विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। DPRO किरण चौधरी पर पहले भी आरोप लगते रहे है। हर बार अपनी ऊँची पहुंच के बल पर मामला रफा – दफा होता रहा वर्ष 2022 मे ग्राम पंचायतो मे लाइटें लगवाने के मामले मे भी जांच बैठी थी। इसके अतिरिक्त दर्ज़नो बार ग्राम प्रधान उनकी शिकायत कर चुके है। सुल्तानपुर की रहने वाली DPRO किरण चौधरी को 2021 से मथुरा मे तैनाती मिली।

DPRO किरण चौधरी

इस दौरान विजिलेंस टीम की महिला SP ने ट्रैप कर किरण चौधरी को 70 हजार रूपये लेते रंगे हाथों पकड़ा। विजिलेंस टीम को शिकायत मिली थी की DPRO किरण चौधरी काम करने के एवज मे रिश्वत मांग रही थी। इसके बाद टीम ने पूरी तैयारी के साथ उनके घर पर छापेमारी की। विजिलेंस टीम मंगलवार सुबह 11 बजे लखनऊ से इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित किरण चौधरी के घर पहुंची। उनको कार मे बैठाकर ले गई।

ग्राम प्रधान ने की थी DPRO किरण चौधरी की शिकायत

DPRO किरण चौधरी की एक ग्राम प्रधान ने शिकायत की थी। शिकायत मे कहा गया था कि महिला अफसर काम करने के एवज 70 हजार की रिश्वत मांग रही है। इसके बाद लखनऊ से विजिलेंस की दो टीमें DPRO किरण चौधरी की छानबीन मे लग गई।Mathura news

महिला SP विजिलेंस बबिता सिंह ने ट्रैप किया 

विजिलेंस टीम ने महिला DPRO किरण चौधरी के यहाँ छापेमारी का ग्राफ तैयार किया। SP विजिलेंस बबिता सिंह ठीक के साथ DPRO के घर पहुंची। इस दौरान जैसे ही शिकायतकर्ता ने DPRO किरण चौधरी को 70 हजार रूपये दिये, टीम ने उन्हें रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। टीम 4 कारों से DPRO किरण चौधरी के घर पहुंची साथ मे अन्य अफसर भी थे। छापेमारी के दौरान DPRO किरण चौधरी का मोबाइल फोन जमा करा लिया गया। बंद कमरे मे महिला अधिकारीयों ने मथुरा DPRO किरण चौधरी से करीब 30 से 35 मिनट तक पूछताछ की।

Kiran Chaudhari

इसके बाद विजिलेंस की दूसरी टीम राजीव भवन स्थित उनके कार्यालय पहुंची। इस दौरान शिकायतकर्ता भी साथ मे थे। टीम ने कार्यालय से कुछ फाइलें जप्त कर टीम लखनऊ के लिए रवाना हुई दस्तावेजों को खांगला जा रहा है।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स