क्राइम रिपोर्टर ,सचिन सिंह चौहान
मथुरा। शहर में देह व्यापार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। गुरुवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्थित गेस्टहाउस और होटल पर छापा मारकर 11 युवतियों को चंगुल से मुक्त कराया। इस दौरान पुलिस ने दो पुरुषों को भी पकड़ लिया।
कार्रवाई दीपक गेस्ट हाउस और होटल देव पैलेस में की गई।
दीपक गेस्ट हाउस से 5 युवतियां बरामद हुईं।
होटल देव पैलेस से 6 युवतियां छुड़ाई गईं।
गेस्टहाउस मालिक दीपक खंडेलवाल को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि होटल देव पैलेस के मालिक की तलाश जारी है। छापेमारी के दौरान देह व्यापार से जुड़ी सामग्री भी जब्त की गई।
सीओ सिटी आसना चौधरी के अनुसार, यह कार्रवाई मथुरा में देह व्यापार पर लगाम कसने की लगातार कोशिशों का हिस्सा है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले 22 अगस्त को भी पुलिस ने कृष्णा नगर स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर 15 युवतियों और 4 पुरुषों को पकड़ा था।



