फिरोज़ाबाद अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-2 सर्वेश कुमार पांडेय की न्यायालय में थाना रसूलपुर से सम्बंधित सरकार बनाम दाऊद का मुकदमा विचाराधीन है। सरकार की नई कानून व्यवस्था के तहत गवाह दुर्गेश कुमार की मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गवाही कराकर बयान दर्ज कराए गए।
अभियुक्त पर आरोप है कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ वर्ष 2020 में हथियारों से लैस होकर डकैती डालने का प्रयास किया था। इसमें अभियोजन पक्ष के गवाहों कि गवाही चल रही है। इस मुक़दमे के सरकारी गवाह दुर्गेश कुमार की गवाही होनी थी। जो वर्तमान में भ्रष्टाचार निवारण संगठन मेरठ मण्डल में निरीक्षक के पद पर तैनात है।
सरकार की नई कानून व्यवस्था के तहत गवाह दुर्गेश कुमार की मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गवाही कराकर बयान दर्ज कराए गए। इस व्यवस्था से गवाह को दूरदराज़ से आने-जाने की परेशानी, समय, धन की बचत हुई और बिना किसी व्यवधान के मुक़दमे में गवाही हुई।