Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » पूर्वांचल विकास बोर्ड सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने मेढ़ौवा गौशाला का किया निरीक्षण

पूर्वांचल विकास बोर्ड सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने मेढ़ौवा गौशाला का किया निरीक्षण

गौशाला
Picture of ( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

कप्तानगंज / बस्ती– पूर्वांचल विकास बोर्ड सदस्य उत्तर प्रदेश बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने बस्ती जिले में अनेक स्थानों पर भ्रमण / निरीक्षण किया । बौद्ध अरविंद सिंह पटेल का बस्ती जिले में कार्यक्रम 11.00 बजे कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय छावनी विक्रमजोत बस्ती का निरीक्षण , 12.00 बजे बालिका डिग्री कॉलेज हरैया का निरीक्षण, 01.00 बजे डाक बंगला हरैया , 02.00 बजे विकासखंड कप्तानगंज के विकास कार्यों एवं गौशालाओं का निरीक्षण एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक , 03.00 बजे नगर पंचायत बभनान के विकास कार्यों का निरीक्षण , 05.00 बजे बस्ती से प्रयागराज जिले के लिए प्रस्थान करने का समय निर्धारित था । सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित समय में ही जिले में निरीक्षण किया ।

गौशाला
बीमार पशुओं का समय से इलाज हो – सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल

मेढ़ौवा गौशाला में साफ सफाई कार्य को देख खुश हुए सदस्य बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल

सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने विकासखंड कप्तानगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेढ़ौवा में गौशाला का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान गौशाला में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक मिली । सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने गौ सेवकों को निर्देश दिया कि निरंतर पशुओं की देखभाल करते रहे । पशुओं के लिए पानी , हरा चारा ,भूसा ,पशु आहार आदि की कमी न हो । राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी कप्तानगंज को निर्देश दिया कि बीमार पशुओं का इलाज समय से करें ताकि बीमार पशु समय से ठीक हो सके ।

पशुओं की निरन्तर देखभाल करने का सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने दिया निर्देश

बीमार पशुओं का समय से इलाज हो जाने कुछ पशु मरने से बच सकते हैं । प्रधान प्रतिनिधि बब्बू तिवारी से सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने कहा अपने जिम्मेदारियों के साथ – साथ गौशाला की व्यवस्था ठीक रखे ताकि गौशाला की स्थिति खराब न होने पाएं । गौ सेवकों को समय-समय पर मानदेय दिया जाएं । गौशाला का निरीक्षण करते समय खंड विकास अधिकारी कप्तानगंज , एडीओ आईएसबी नरेन्द्र पाण्डेय , प्रधान प्रतिनिधि बाबू तिवारी , सचिव मो. शकिल , सचिव कमलेश शाह मनोज तिवारी , गौ रक्षक राजू समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स