रिपोर्ट ,दिलीप कुमार
हर्रैया (बस्ती ) – मनरेगा भ्रष्टाचार (MNREGA Corruption) में बहुचर्चित ग्राम पंचायत भदावल कला में सचिव संदीप कुमार और ग्राम प्रधान रोशन के कारनामों का ग्रामीणों ने खुलासा किया है । ग्रामीणों ने ब्लाक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है । ग्रामीणों ने मीडिया टीम को बताया कि ग्राम पंचायत भदावल कला में विकास कार्यों में जमकर लूटपाट की गई है जिसकी लिखित शिकायत खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय से की गई थी। खण्ड विकास अधिकारी के निर्देश जांच टीम ने ग्राम पंचायत भदावल कला में फर्जी चल रहे मनरेगा कार्यों की जांच किया है लेकिन जांच टीम द्वारा रिपोर्ट में लीपापोती का प्रयास जारी हैं ।
Table of Contents
Toggleसचिव संदीप चौधरी और ग्राम प्रधान रोशन अली के इशारे पर लग रही जांच रिपोर्ट – ग्रामीण
आपको बता दें कि वर्तमान समय में विकासखण्ड हर्रैया के ग्राम पंचायत भदावल कला में मनरेगा फर्जीवाड़ा चरम पर है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अपना मुंह मांगा कमीशन लेकर कान में तेल डाल कर पड़े हुए हैं । मनरेगा एक्ट की धज्जियां उड़ाने वाला रोजगार सेवक राम नेवाज मलाई काट रहा है । रोजगार सेवक राम नेवाज द्वारा ठण्डी महीने का फोटो सावन महीने में फोटो अपलोड हो कर रहा है । रात में 07 – 08 बजे मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी आनलाइन साइड पर अपलोड कर रहा है । रोजगार सेवक द्वारा 152 मनरेगा मजदूरों का आनलाइन मस्टर रोल जारी करके 146 – 148 मनरेगा मजदूरों की फर्जी लगा रहा है जिसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म है ।
दबंग ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक के काली करतूतों का ग्रामीणों ने किया पर्दाफाश
आखिर कब भ्रष्टाचारी सचिव और ग्राम प्रधान के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई ?
ग्राम प्रधान रोशन अली , रोजगार सेवक राम नेवाज , सचिव संदीप चौधरी एवं तकनीकी सहायक रघुनाथ पटेल के खिलाफ कार्रवाई न होना प्रदेश सरकार का बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है यदि जिम्मेदार अधिकरियों का ऐसा ही रवैया रहा तो ग्राम पंचायतों का विकास असंभव है ।
फर्जी रिपोर्ट लगाने को लेकर उच्चाधिकारियों से होगी जल्द शिकायत – ग्रामीण
