Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » सार्वजनिक स्थल पर मिट्टी पटाई कार्य के नाम पर चल रहा मनरेगा फर्जीवाड़ा

सार्वजनिक स्थल पर मिट्टी पटाई कार्य के नाम पर चल रहा मनरेगा फर्जीवाड़ा

Picture of ( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

हरैया – बस्ती ,ग्राम प्रधान शिव कुमार यादव और रोजगार सेवक प्रीती वर्मा की मिलीभगत से लग रही मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी। ग्राम प्रधान शिव कुमार यादव ने मनरेगा फर्जीवाड़ा करने के लिए मिट्टी पट्टी कार्य का नही लिखा है लोकेशन।ग्राम पंचायत लबदहा में वर्तमान समय में नही चल रहा कोई मनरेगा कार्य – ग्रामीण

मीडिया टीम के पड़ताल में ग्राम प्रधान शिव कुमार यादव और रोजगार सेवक प्रीती वर्मा के कारनामों का हुआ खुलासा ,मीडिया टीम को ग्राम प्रधान शिव कुमार यादव ने सार्वजनिक स्थान पर चल रहे मिट्टी पटाई कार्य के बारे में जानकारी देने से किया इंकार ।मीडिया टीम को ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्य के बारे में जानकारी लेने का कोई अधिकार नही – शिव कुमार यादव

 

सचिव राम सुबाष चौधरी एवं टी ए मुकुट नाथ शुक्ला ने चल रहे मनरेगा कार्य का जांच कर मस्टर रोल जीरो करने का दिया आश्वासन

 

बस्ती जिले के विकासखण्ड हर्रैया के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लबदहा में चल रहे मनरेगा फर्जीवाड़ा से जुड़ा मामला ।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स