दिलीप कुमार
बस्ती – वैज्ञानिकों के तकनीकी देख-रेख में उच्च गुणवत्ता के बटन, ढिंगरी एवं दुधिया प्रजाति के मशरूम का स्पान (बीज) तैयार किया जाता है। उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि इसकी वैज्ञानिक खेती की तकनीकी जानकारी भी इच्छुक कृषको को दी जाती है। उन्होने यह भी बताया कि मशरूम स्पान शासकीय दर पर इच्छुक व्यक्ति/कृषको को उपलब्ध कराया जाता है। प्रति प्रशिक्षणार्थी रू0 50.00 पंजीकरण शुल्क प्राप्त कर प्रशिक्षण दिलाने का प्राविधान है।
उन्होने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आगामी 3 से 5 सितम्बर, 8 से 10 अक्टूॅबर, 19 से 21 नवम्बर, 17 से 19 दिसम्बर 2024, 7 से 9 जनवरी एवं 20 से 22 जनवरी 2025 को केन्द्र के विशेषज्ञों द्वारा औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित किया जायेंगा। इच्छुक व्यक्ति/कृषक किसी भी कार्य दिवस में मशरूम अनुभाग से सम्पर्क कर व्यापक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"
