Janta Now
बस्तीउत्तर प्रदेश

नई पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची 01 अगस्त से प्रभावी होगी

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

बस्ती – जनपद हेतु अचल सम्पत्तियों के मूल्यांकन के लिए नई पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची आगामी 1 अगस्त 2024 से । प्रभावी होने जा रही है, की संशोधित प्रस्तावित मूल्यांकन सूची तैयार कर ली गयी है। उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) प्रतिपाल चौहान ने बताया है कि जो जन्सामान्य के अवलोकनार्थ उनके कार्यालय, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन एवं समस्त सम्बन्धित उप निबन्धक कार्यालय में उपलब्ध है।

उन्होने जन्सामान्य से अपेक्षा किया है कि जनपद बस्ती की अचल सम्पत्तियों के मूल्यांकन हेतु तैयार की गयी प्रस्तावित मूल्यांकन सूची का अवलोकन कर लें और उक्त प्रस्तावित मूल्यांकन सूची में निर्धारित न्यूनतम दरों के सम्बन्ध में जिस किसी को भी किसी प्रकार की आपत्ति/सुझाव हो, तो वह अपनी तर्क संगत एवं साक्ष्य जनित आपत्ति/सुझाव दिनांकः 29 जुलाई 2024 तक किसी भी कार्य दिवस में उपरिवर्णित कार्यालयों में प्रस्तुत कर सकता है।

जिससे कि प्राप्त आपत्तियों/सुझावों का निस्तारण/ समावेश नियमानुसार/युक्तियुक्त ढंग से करने के उपरान्त प्रस्तावित मूल्यांकन सूची को अन्तिम रूप देकर जनपद में प्रभावी किया जा सके। उन्होने बताया कि निर्धारित अवधि के बाद व आधारहीन आपत्ति/सुझाव सम्बन्धी प्रार्थना-पत्रों पर विचार किया जाना सम्भव न होगा।

Related posts

मैक्स ने आस्था अस्पताल में शुरू की गैस्ट्रो और एचपीबी कैंसर के मरीजों के लिए ओपीडी

jantanow

एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन आगामी 12 मार्च को होगा

jantanow

बस्ती : प्राथमिक विद्यालय देवकली बाबू पर तैनात शिक्षक / शिक्षिका नौनिहाल बच्चों के भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़

साहब ! आगरा नगर निगम की गाड़िया उड़ा रही कानून की धज्जियां , इस्तेमाल कॉमर्शियल, लेकिन नंबर प्लेट सफेद क्या अफसरों की गाड़ियां चुरा रही है टैक्स ?

jantanow

किसानों को प्राथमिकता के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ मिले- गजेन्द्रमणि त्रिपाठी

jantanow

प्रधान प्रतिनिधि मंटू सिंह ने ग्राम पंचायत नयकापार में आर्थिक सहायता अभियान का किया शुभारंभ

jantanow

Leave a Comment