Janta Now
सेंट एंजेल्स में हुई रंगोली मेकिंग व दीप सज्जा प्रतियोगिता
उत्तर प्रदेशजिलादेशबागपतराज्य

सेंट एंजेल्स में हुई रंगोली मेकिंग व दीप सज्जा प्रतियोगिता

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

Diwali 2023 – सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में दीपों का त्योहार दीपावली (Diwali 2023) बड़े ही उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल कैंपस में रंगोली मेकिंग व दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया एवं अपनी रचनात्मक कलाकृतियों द्वारा सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया।

सेंट एंजेल्स में हुई रंगोली मेकिंग व दीप सज्जा प्रतियोगितारंगोली मेकिंग व दीप सज्जा प्रतियोगिता में नितिका, आंचल, शिवानी, राशि, सुहानी, अदिति, रितिका, अनन्या, आस्था,अवि, शगुन, मानसी, जिकरा, भूमिका, परिधि, तृषा, शुभी, प्रियांशी, निहारिका, पाखी, शिफा, आन्या, काव्या, निराली, शबा, अशफा, वाणी, लावण्या, रिया, इशिका, आराध्या, अवनी, खुशी, अविका, हर्षिता, आरव, लविश, अनिरुद्ध, युग, विराट, यश, कबीर, युवराज आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उन्हें मिठाइयां एवं गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर हिमांशी, रितिका, अंतिम, महिमा, निधि, सुमन, ज्योति, रीना, बबलेश, राजीव, गर्वित, गौरव, प्रवेश, दिवाकर, संजय, हनुराज आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।

Related posts

अपनी मातृभाषा हिंदी को ना भूले लोग : महेश शर्मा

jantanow

टूंडला : अतिक्रमण रोकने के लिए रेड लाइन लगाकर फुटपाथ को चिन्हित किया गया

SachinSingh

बागपत के हलालपुर में स्थित है बाबा मोहनराम का दिव्य धाम

jantanow

ई-रिक्शा और बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक की हुई मौत

jantanow

बागपत के दंत चिकित्सक नरेन्द्र कुमार कर रहे है चिकित्सा क्षेत्र को गौरवान्वित

jantanow

विश्व में देश का नाम रोशन करने पर सरूरपुर की प्रीति नैन को किया सम्मानित

jantanow

Leave a Comment